Maharashtra Election Match Fixing: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव को लेकर फिक्सिंग के आरोप में सियासत गर्मा गई है भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग और उसकी निष्पक्ष प्रणाली पर सवालिया निशाना बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर महाराष्ट्र के मतदाता के अपमान का आरोप लगाया है और कहा कि,बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने अपनी हार मान ली है वहीं एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी राहुल गांधी के ऊपर हमला बोला और कहा कि,लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी अगर ऐसी हल्की बात करेंगे तो समझ नहीं आता उनके दिमाग में क्या है?
राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार
आपको बता दें कि,इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।इसी कड़ी में राहुल गांधी एक बार फिर से चुनाव आयोग के ऊपर सवाल उठा रहे हैं और महाराष्ट्र में महायुति की जीत को लेकर बीजेपी पर चुनाव फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं।राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लू प्रिंट था।
राहुल गांधी ने बिहार में हार मान ली-देवेंद्र फडणवीस
इसके जवाब में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा,राहुल गांधी ने बिहार में हार मान ली है जब तक राहुल गांधी जमीन पर नहीं उतरेंगे और तथ्यों को नहीं समझेंगे तब तक उनकी पार्टी हारती रहेगी।राहुल गांधी को नींद से जागना पड़ेगा और जमीन पर उतरना होगा वो मतदाता का अपमान कर रहे हैं उनको कुछ पता नहीं होता वो क्या कर रहे हैं।एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राहुल गांधी के चुनाव फिक्सिंग वाले आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा,राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं अगर इतने बड़े पद पर बैठा व्यक्ति हल्की बात करेगा तो समझ नहीं आता उनके दिमाग में क्या है?जब खुद जीत जाते हैं तो सब अच्छा होता है लेकिन हार जाते हैं तो ये सब बोलते रहते हैं।
अमित मालवीय ने कांग्रेस को लिया निशाने पर
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर राहुल गांधी के ऊपर हमला बोलते हुए लिखा,राहुल गांधी बार-बार जानबूझकर हमारे संस्थागत ढांचे को लेकर मतदाताओं के मन में शक और भ्रम के बीज बोने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा,जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तेलंगाना हो या कर्नाटक तब ये सिस्टम न्यायपूर्ण और निष्पक्ष बताया जाता है लेकिन जब हार होता है हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक तो इनका रोना-धोना षड्यंत्र सब शुरु हो जाता है।