Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ शनिवार को मंदसौर में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। वे गांधी सागर अभयारण्य में आयोजित हॉट एयर बैलून एक्टिविटी में भाग लेने पहुंचे थे। लेकिन जब वे बैलून के अंदर थे, उसी वक्त बैलून के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। सुरक्षा में तैनात कर्मियों की तत्परता से मुख्यमंत्री को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। आग को समय रहते बुझा दिया गया और स्थिति पर काबू पा लिया गया।
तेज हवा बनी वजह 
बैलून की देखरेख करने वालों के मुताबिक जब मुख्यमंत्री बैलून में सवार हुए, उस वक्त हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी। तेज हवाओं के कारण बैलून उड़ान नहीं भर पाया और इसी दौरान उसमें तकनीकी दिक्कत के चलते आग लग गई।
प्रशासन का स्पष्टीकरण
मंदसौर की कलेक्टर अदिति गर्ग ने मीडिया में चल रही खबरों को भ्रामक बताते हुए स्पष्टीकरण दिया कि मुख्यमंत्री हॉट एयर बैलून केवल देखने गए थे, उन्होंने उसमें उड़ान नहीं भरी थी। उन्होंने बताया कि हॉट एयर बैलून में सभी सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया था और किसी तरह की चूक नहीं हुई। उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है।
जानें क्या है हॉट एयर बैलून
आपको बता दें कि हॉट एयर बैलून एक तरह का उड़ने वाला गुब्बारा होता है जिसमें गर्म हवा के सहारे उड़ान भरी जाती है। इसके अंदर गर्म हवा भने के लिए जलती हुई गैस का उपयोग किया जाता है। अगर इस प्रक्रिया में हवा का बहाव अधिक हो या तकनीकी गडत्रबड़ी हो, तो आग लगने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए इसमें उच्च स्तर की सुरक्षा जरूरी है।
सीएम का झाबुआ में एलान और कांग्रेस पर निशाना
इस घटना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव झाबुआ में थे। वहां उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिवाली के बाद महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि 1250 से बढ़ाकर 1500 कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि योजना के 1.26 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 1541 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि 2028 तक यह राशि बढ़ाकर 3000 प्रति माह की जाएगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भाजपा सरकार महिलाओं को सम्मान देती है तो विपक्षी दलों को “पेट में दर्द” होने लगता है।


