Haryana में CM नायब सिंह सैनी ने किया विभागों का बंटवारा,जानिए किसको मिला कौन सा विभाग?

Aanchal Singh

Nayab Singh Saini: हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद विभागों का बंटवारा भी कर दिया है.देर रात मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है.मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महत्वपूर्ण गृह विभाग को अपने पास रखा है.जबकि इससे पहले मनोहर लाल खट्टर वाली सरकार में अनिल विज गृह मंत्री थे लेकिन इस बार नायब सिंह सैनी कैबिनेट में उन्हें जगह नही मिली है।

read more: कोलकाता और हैदराबाद का पहला मैच आज,जानें कौन जीतेगा ये मुकाबला

सीएम सैनी ने कैबिनेट का विस्तार किया..

आपको बता दें कि,12 मार्च को हरियाणा की राजनीतिक में अचानक एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.इसके बाद शाम को कुरुक्षेत्र से सांसद रहे नायब सिंह सैनी के नाम को मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित किया गया और 5 मंत्रियों के साथ उन्होंने शपथ ली.19 मार्च को सीएम सैनी ने कैबिनेट का विस्तार किया जिसमें 1 कैबिनेट मंत्री और 7 विधायकों को राज्य मंत्री बनाया गया.22 मार्च को देर रात मुख्यमंत्री सैनी ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया।

किसको मिला कौन सा विभाग?

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल को कृषि और किसान कल्याण,पशुपालन, मत्स्य पालन, विरासत और पर्यटन और संसदीय कार्य विभाग मिले हैं.खट्टर के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में कृषि विभाग जे.पी दलाल के पास था.वहीं, एक अन्य कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को उद्योग और वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग दिए गए हैं…उनके पास पिछली सरकार में परिवहन विभाग था.रणजीत सिंह को ऊर्जा और जेल विभाग मिला है जो खट्टर सरकार में भी उनके पास ही था।

मुख्यमंत्री सैनी संभालेंगे ये सारे विभाग

न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास गृह,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, युवा सशक्तीकरण, सूचना एवं जनसंपर्क और भाषा एवं संस्कृति, खान एवं भूविज्ञान और विदेश सहयोग विभाग रहेंगे.मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में गृह विभाग अनिल विज के पास था,विज को इस बार मंत्री परिषद में जगह नहीं मिली है।

12 मार्च को सैनी ने ली CM पद की शपथ

आपको बता दें कि,हरियाणा के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी ने 12 मार्च को शपथ ग्रहण की थी और तब उनके साथ 5 मंत्रियों ने शपथ ली थी.इसके बाद नायब सैनी ने 19 मार्च को मंत्रिमंडल का विस्तार किया था.जिसमें उन्होंने 1 कैबिनेट समेत 7 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को टीम में शामिल किया था. इसमें 7 नेताओं को पहली बार मंत्री बनाया गया था.मुख्यमंत्री नायब सैनी का लोकसभा चुनावों के बाद करनाल से विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद है. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हो गई है.लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर खट्टर को करनाल से उम्मीदवार बनाया है।

read more: इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एक और बड़ा खुलासा!30 फर्जी कंपनियों ने खरीदे 143 करोड़ रुपए के बॉन्ड

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version