TVK Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में हुई भीषण भगदड़ की घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस हादसे में 39 लोगों की जान जा चुकी है और यह राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में हुई अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारे इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ और भविष्य में भी ऐसी दुखद घटना दोहराई नहीं जानी चाहिए।”
यह हादसा अभिनेता से नेता बने विजय द्वारा आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान हुआ, जहां भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। रैली का आयोजन तमिलगा वेट्री कषगम (TVK) पार्टी के तहत किया गया था।
सरकार दे रही आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री स्टालिन ने मीडिया को जानकारी दी कि वर्तमान में 51 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और ICU में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवाई है।” उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और घायलों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित
हादसे की पूरी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन ने हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “मैं इस मुद्दे पर कोई राजनीतिक बयान नहीं देना चाहता। सच्चाई जांच आयोग के माध्यम से सामने आएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस फैसले से सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह घटना को गंभीरता से ले रही है और किसी भी तरह की लापरवाही या चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने यह भी साझा किया कि घटना की जानकारी उन्हें कब और कैसे मिली। उन्होंने बताया, “कल शाम करीब 7:45 बजे जब मैं चेन्नई में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा था, तभी मुझे करूर में हुई दुर्घटना की खबर मिली।”
उन्होंने तुरंत पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को फोन कर घटना की जानकारी लेने और घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया। जैसे ही मृतकों की संख्या बढ़ने की जानकारी मिली, मुख्यमंत्री ने आसपास के सभी मंत्रियों को तुरंत करूर रवाना होने के आदेश दिए।
दुख की घड़ी में एकजुट रहें— CM की अपील

मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस दुखद घड़ी में लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर संभव सहायता दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में कोई कमी न आने दी जाए और मृतकों के परिजनों तक सहायता तुरंत पहुंचे।
Read more: Tamil Nadu stampede: एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़, 38 की मौत, दर्जनों घायल
