Himachal Floods: CM सुक्खू ने हिमाचल की भयंकर आपदा को लेकर जताया चिंता, राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटी सरकार

Chandan Das
Sukhu

Himachal Floods:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में आई आपदा को अभूतपूर्व बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में प्रदेश में इतनी भयंकर तबाही आई है जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिली। प्राकृतिक आपदा ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों को तबाह कर दिया है, जिससे आम जनता को भारी संकट का सामना करना पड़ा है।

मणिमहेश में फंसे यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे हुए यात्रियों को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकालने में सफलता मिली है। उन्होंने खुशी जताई कि राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं और मौसम साफ होते ही एयर फोर्स की मदद से उन क्षेत्रों में राशन पहुंचाया जा रहा है जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

मुख्यमंत्री मनाली और कुल्लू का करेंगे दौरा

सुक्खू ने कहा कि वे आज मनाली जा रहे हैं, जहां वे प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे कुल्लू भी जाएंगे ताकि वहां की स्थिति का भी जायजा लिया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों को और गति देंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि बागवानों की फसल को मंडी तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रदेश के किसानों को इस कठिन समय में कोई असुविधा न हो।

अधिकारी लगातार बैठकों के माध्यम से समाधान खोज रहे हैं

सुक्खू ने यह भी कहा कि सरकार, मंत्रिमंडल के सदस्य और सभी अधिकारी लगातार बैठकों के माध्यम से इस आपदा की स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बना रहे हैं। हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि प्रदेश को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाया जा सके।मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और प्रभावित लोगों को पुनः बसाने में पूरी तत्परता दिखाएगी।मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़कों, पीने के पानी की योजनाओं और पंचायतों को हुए नुकसान को भी सरकार पुनः बहाल करने का दायित्व समझती है। ये सभी बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएंगी ताकि आम जनता को कोई दिक्कत न हो।

हिमाचल की पुनर्रचना में जुटी सरकार

सुक्खू ने यह स्पष्ट किया कि यह आपदा हिमाचल प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ा झटका है, लेकिन सरकार पूरी मजबूती के साथ इसे पार कर प्रदेश को पुनः समृद्ध बनाने में लगी है। राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश सरकार हर स्तर पर काम कर रही है।

Read More  : Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव का PM मोदी पर तंज, बोले- ‘गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version