MOTOGP रेस देखने पहुंचे CM योगी, रेस विजेता को देंगे पुरस्कार

Aanchal Singh

MOTOGP: भारत के नोएडा में MOTOGP खेल का आयोजन किया गया हैं। जो कि बाइक रेसिंग का गेम हैं। आपको बता दे कि इस रेस का आयोजन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर किया जा रहा है। बता दें कि पहली MOTOGP रेस को लेकर योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की है। वहीं इस बाइक रेस की शुरूवात 22 सिंतबर से को हुई थी। 22 से 24 सिंतबर तक इस रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस गेम के पुरे 3 चरण हैं। बता दें कि इस 23 सिंतबर के दिन बारिश के कारण भी इस बाइक रेसिंग गेम देखने के लिए बहुत से संख्या में लोग आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस खेल के प्रति लोगो के मन में कितना उत्साह हैं।

Read more: IND vs AUS: शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेल जड़ा शानदार शतक..

CM योगी 5 घंण्टे तक रहे

नोएडा में हो रहे MOTOGP खेल का आयोजन का आज अंतिम चरण है। वही इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहुचें है। बता दें कि इनके साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भी बड़े नेता शामिल है। बता दे कि टॉप कंपनियों के CEO के साथ एक राउंड बैठक भी करेंगे। CM योगी सुबह 11 बजे बीआईसी में पहुंच गए हैं। साथ ही फाइनल बाइक रेस विजेताओं को पुरस्कार से भी सम्मानित करेंगे । वहीं CM योगी 5 घंण्टे तक नोयडा में रहे। बता दें कि बाद में CM योगी समिट के लिए रवाना हो जाएगे।

इतनी कंम्पनियां ले रही भाग

बता दें कि इस इवेंट की टेलीकास्ट को पूरी दुनिया में 45 करोड़ से अधिक व्यूअरशिप मिलेगी। रेस की प्रैक्टिस के लिए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे राइडर्स ने गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन भी लिया। इस इवेंट में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो,होण्डा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल व पेट्रोनॉस जैसी 275 कंम्पनियां भाग ले रही है।

एक्टर जॉन अब्राहम दिखाएंगे हरी झंडी

MotoGP Bharat बाइक रेस का फाइनल आज शाम को तीन मुकाबला होगा। बता दें कि मोटो-2 रेस को एक्टर जॉन अब्राहम हरी दिखाएंगे साथ ही MotoGP को क्रिकेटर शिखर धवन हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं फाइनल मुकाबले की बाइक रेस को CM योगी हरी झंडी दिखाएंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version