CM Yogi Bareilly Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में 223 विकास कार्यों का लोकार्पण किया और साथ ही जिले में 322 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले बरेली दंगाग्रस्त था, लेकिन अब यह विकास का प्रतीक बन गया है।सीएम योगी ने कहा कि पहले नौकरियों पर डकैती और बंटवारा होता था। विभिन्न रिश्तेदार एक नौजवान की नौकरी पर कब्जा करने की कोशिश करते थे, जिससे युवाओं को बड़ा नुकसान होता था। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारें केवल वोटबैंक की राजनीति करती थीं, जबकि वर्तमान सरकार विकास पर केंद्रित है।
बिना भेदभाव के होगा विकास, पुरानी राजनीति नहीं चलेगी
बताते चले कि, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब विकास योजनाओं में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा। जाति, धर्म या भाषा के आधार पर योजनाओं का विभाजन समाप्त हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि नया भारत योजनाओं में समानता और समावेशिता पर जोर देता है। मुख्यमंत्री ने बरेली में आयोजित रोजगार मेले में करीब 6000 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का भी परिचय दिया, जिसके तहत 70 हजार से अधिक युवाओं को बिना ब्याज वाला ऋण दिया जा चुका है, जिससे युवा स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें।
हजियापुर में यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण
सीएम योगी ने हजियापुर में बरेली मंडल का पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज भी उद्घाटित किया। इससे मंडल में चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ इलाज की सुविधा भी बेहतर होगी, जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय बैठक की, उसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचकर डमरुओं की धुन के बीच विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, प्रतीकात्मक चाबी, डमी चेक और खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बरेली यात्रा में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास, रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार देने के प्रयास, तथा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की पहल ने जिले का विकास और समृद्धि की नई राह खोली है। उन्होंने पिछली सरकारों की नीतियों की आलोचना करते हुए वर्तमान सरकार के विकास एवं समानता पर आधारित एजेंडे को रेखांकित किया।

