CM Yogi Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जून को 53 साल के हो गए हैं इस खास मौके पर यूपी के मुखिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत केशव प्रसाद मौर्य और बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी है।
PM नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि,”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राज्य को बदलने के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिससे आमजन के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बधाई…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा,”उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान और गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने हाल के वर्षों में प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है। उनके प्रयास विकास और लोक कल्याण के लिए प्रशंसनीय हैं।”
दीर्घ जीवन की कामना करता हूं-अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,”योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने जन-जन तक विकास और कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई हैं। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि,“मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूं कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं निरंतर यश प्रदान करें।”
ब्रजेश पाठक की बधाई आई सामने
ब्रजेश पाठक ने भी सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि,”उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।“
मायावती और CM धामी की बधाई
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि,“योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं।” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी और लिखा कि,“आपके पारदर्शी, सशक्त और जनहितैषी नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश को नई दिशा दी है। सिद्धबली हनुमान जी से आपके मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं।”
CM योगी ने PM मोदी के प्रति जताया आभार
पीएम मोदी के संदेश के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने आभार जताते हुए लिखा कि,”मन को प्रेरणा और ऊर्जा से भरने वाली आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार।आपके यशस्वी मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि हेतु हम सतत प्रयत्नशील हैं। आपकी शुभेच्छाएं 25 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा हैं।