CM Yogi in Gorakhpur: गीडा के 35वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी गोरखपुर को देंगे 1068 करोड़ की सौगात

गीडा के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री 123 करोड़ रुपये के शिलान्यास और 86 करोड़ रुपये के लोकार्पण की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शिलान्यास के प्रोजेक्ट्स में 94 करोड़ रुपये के सिविल और 29 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य शामिल हैं।

Akanksha Dikshit
Gorakhpur

CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह (35th foundation day of GIDA) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को 1068 करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर वह 85 निवेशकों को आवंटित किए गए भूखंडों में से पांच बड़े निवेशकों को खुद आवंटन प्रमाण पत्र सौंपेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री गीडा में 209 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

निवेश और रोजगार अवसर

मुख्यमंत्री योगी गीडा में 1068 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव का शिलान्यास करेंगे, जिससे 4658 रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है। गीडा की सीईओ अनुज मलिक के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में प्रमुख कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। इनमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, एसएलएमजी पीईटी प्लांट, कपिला कृषि उद्योग, आईसन एयर कूलर, टेक्नोप्लास्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, मॉडर्न पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, नोवामैक्स इंडस्ट्रीज और होटल नीलकंठ ग्रैंड शामिल हैं।

209 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

गीडा के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री 123 करोड़ रुपये के शिलान्यास और 86 करोड़ रुपये के लोकार्पण की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शिलान्यास के प्रोजेक्ट्स में 94 करोड़ रुपये के सिविल और 29 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य शामिल हैं। वहीं, लोकार्पण परियोजनाओं में 72 करोड़ रुपये के सिविल और 14 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य सम्मिलित हैं।

Read more: Ram Mandir Threat: बांग्लादेशी कट्टरपंथियों ने राम मंदिर को फिर से मस्जिद बनाने की दी धमकी, भारत के खिलाफ उगला जहर

उद्यमियों के लिए और आसान होगा कारोबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निवेश मित्र पोर्टल पर गीडा की 20 नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और बढ़ावा मिलेगा। गीडा सीईओ ने बताया कि पिछले साल सीएम योगी ने “गीडा सेवा पोर्टल” लॉन्च किया था। अब नई सुविधाओं के जुड़ने से उद्यमियों को और सहूलियत मिलेगी। गीडा ने नाइलिट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के साथ एमओयू कर अपने 9280 वर्गमीटर क्षेत्र को कौशल विकास केंद्र के रूप में विकसित किया है। यहां 13 पाठ्यक्रमों के माध्यम से 617 युवाओं को अब तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी नाइलिट से प्रशिक्षित पांच युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित करेंगे।

इन बड़ी कंपनियों का मिलेगा योगदान

गीडा ( GIDA) स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ 15 बड़ी कंपनियों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। पेप्सिको, कोका-कोला, अदाणी ग्रुप जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रतिनिधि इस शो का हिस्सा होंगे। शो के दूसरे दिन तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जहां उद्योग और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

Read more: Maha Kumbh 2025: किन्नर अखाड़ा बनेगा आकर्षण का केंद्र, धर्म ध्वजा स्थापित कर किया उद्धघोष….जानें महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का महत्व

स्थापना दिवस पर मिल रही विकास की सौगात

गीडा की स्थापना के 35 वर्षों में अब तक 3,27,313 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 85 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। इसके जरिए गीडा ने 1068 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है। सीएम योगी की यह पहल न केवल गोरखपुर को औद्योगिक हब बनाने की ओर एक बड़ा कदम है, बल्कि क्षेत्रीय विकास और रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version