CM Yogi ने Moradabad में 79 करोड़ रुपये की लागत वाले अटल आवासीय विद्यालय का किया उद्घाटन

Aanchal Singh
CM Yogi Moradabad Visit
CM Yogi Moradabad Visit

CM Yogi Moradabad Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 1186 करोड़ की 110 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पीपली में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन कर छात्रों से संवाद भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ये विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नया मॉडल हैं, जहां स्मार्ट क्लास और बेहतर सुविधा उपलब्ध है।

Read More: UP Rain Update: बारिश ने गोरखपुर को दी राहत, 15 अगस्त तक जारी रहेगा सुहाना मौसम

मुरादाबाद में 110 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

मुरादाबाद में 110 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

सीएम योगी ने पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,पहले शिक्षा नहीं सिर्फ नकल होती थी।ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अब यूपी के स्कूल देश में नंबर एक की श्रेणी में हैं।सीएम योगी ने कहा…जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति कर के सत्ता में आते थे वे आज घर के हैं न घाट के।ऐसे लोग ना तो समाज के साथ खड़े हो पाए न ही भविष्य की पीढ़ी के साथ।सीएम योगी ने साफ कहा कि भाजपा की योजनाएं तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण पर आधारित हैं जो बिना भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुंचती हैं।

पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला

उन्होंने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक दौर था जब तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों के लिए सत्ता केवल एक दुकान थी उन्होंने शिक्षा को नकल, अराजकता और जातिवाद का अड्डा बना दिया था लेकिन आज वही लोग संतुष्टीकरण को लेकर परेशान हैं।हमारी सरकार तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के मार्ग पर चलती है इसीलिए जनता का विश्वास आज भाजपा के साथ है। मुख्यमंत्री ने जनपद के लोगों को रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि 8, 9, 10 अगस्त को प्रदेश की सभी बहनों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी।

श्रमिकों के धन की बंद हुई बंदरबांट-सीएम

श्रमिकों के धन की बंद हुई बंदरबांट-सीएम

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बताया कि,अब तक प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालय स्थापित हो चुके हैं जो 18,000 से अधिक श्रमिक और अनाथ बच्चों को पूरी तरह निशुल्क,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं।उन्होंने इसे शिक्षा के प्रति सरकार की अटल प्रतिबद्धता बताया।उन्होंने कहा कि शिक्षा में भाजपा सरकार ने नकल को समाप्त कर ईमानदार व्यवस्था लागू की है,जिससे उत्तर प्रदेश अब शिक्षा के क्षेत्र में देश में तीसरे और पांचवें स्थान तक पहुंच गया है।

सपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई-सीएम

सपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई-सीएम

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा….आज समाजवादी पार्टी को पीडीए की अचानक चिंता सताने लगी है जबकि अतीत में उन्हीं की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार का व्यवहार हुआ यह किसी से छिपा नहीं है।कल्याण सिंह जी की सरकार में जब “ग से गणेश” पढ़ाया गया तब समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध करते हुए कहा था कि “ग से गधा” होना चाहिए।भाजपा सरकार जहां बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का काम कर रही है वहीं समाजवादी पार्टी ने तो गणपति जैसे देवता की भी अवमानना करने में संकोच नहीं किया। उनके कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई थी। न तो समय पर शिक्षकों की भर्ती हुई, न ही शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का कोई गंभीर प्रयास हुआ भाई-भतीजावाद और जातिवादी राजनीति के चलते पूरी प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई थी।

Read More: UP Heavy Rainfall: UP में कहर बरपा रहा मानसून!सगंम नगरी में घरों तक पहुंचा पानी…काशी में डूबे घाट और सड़कें बन गईं तालाब

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version