Lucknow में सैलून कर्मचारी ने ग्राहक के साथ की घिनौनी हरकत,थूक लगाकर कर रहा था मसाज..

Mona Jha

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सैलून कर्मी ने ग्राहक के साथ बेहद घिनौनी हरकत की है, जिसे सुन कर आपके भी होश उड़ जाएंगे । दरअसल सैलून कर्मी ने ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज किया है। वहीं ये घटना तब जाकर सामने आई है । जब जब ग्राहक को शक होने पर उसने दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। सूत्रों के अनुसार, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एक सैलून में यह घटना हुई।

एक ग्राहक, जो अपनी सामान्य ग्रूमिंग के लिए सैलून आया था, उसने वहां मौजूद एक कर्मचारी से फेस मसाज कराने का फैसला किया। वहीं मसाज के दौरान ग्राहक को कुछ अजीब महसूस हुआ, लेकिन उसने उस समय कोई सवाल नहीं उठाया। ग्राहक ने शक होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज निकलवाई। फुटेज में सैलून कर्मचारी की पूरी हरकत सामने आ गई। इसके बाद पीड़ित ग्राहक ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पुलिस से शिकायत की।

Read more : हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पतंजलि योग पीठ के महासचिव सहित 2 पर कराया मुकदमा दर्ज..

थूक लगाकर उनके चेहरे पर मसाज दी

बता दें कि उन्नाव के कटियान निवासी पंडित आशीष कुमार पृथ्वीपुरम स्थित कृष्णा पीजी की कैंटीन में काम करते हैं। आशीष का आरोप है कि उसी पीजी में एक सैलून है। मंगलवार को आशीष शेविंग कराने गए थे। सैलून कर्मचारी मो. जैद ने शेविंग के बाद अपने हाथ में थूक लगाकर उनके चेहरे पर मसाज कर दी।

Read more : Lucknow स्टेट गेस्ट हाउस में संदिग्धावस्था में मिला योग टीचर का शव, मचा हड़कंप

सेलून कर्मी गिरफ्तार

इस घिनौनी हरकत को देखकर ग्राहक ने तुरंत सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की और सैलून कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना न केवल सामाजिक दृष्टि से बल्कि स्वास्थ्य दृष्टि से भी गंभीर है। थूक लगाकर मसाज करना न केवल अनैतिक है बल्कि इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। इस घटना ने सैलून और ब्यूटी पार्लर में स्वच्छता और सुरक्षा मानकों पर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।

Read more : सीएम योगी ने गोरखपुर में किया चिड़ियाघर का निरीक्षण, शेर की जोड़ी को कराया बाड़े में प्रवेश

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे विरोध

वहीं इस घटना के विरोध में सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब ग्राहक ने संदेह होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया। सीसीटीवी चेक करने के बाद पता चला कि जैद नाम का सैलून कर्मचारी उसके चेहरे पर थूक मिलाकर मसाज कर रहा था।ग्राहक ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी सैलून कर्मचारी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।मामले की जांच पड़ताल के बाद सैलून कर्मचारी जैद को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version