Milkipur विधानसभा उपचुनाव में CM योगी ने भरी हुंकार, बोले- सपा के गुंडे खाली प्लॉट पर लगा देते थे झंडा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक ओर जहां महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सपा के लोग महाकुंभ के बारे में झूठ फैलाकर जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ये वही सपा के लोग हैं जिन्होंने एक साल पहले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विरोध किया था और जिन्होंने सरयू के पानी को रामभक्तों के खून से लाल किया था।

Aanchal Singh
मिल्कीपुर

Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर विधानसा उपचुनाव (Milkipur assembly by-election) में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया जहां सीएम योगी ने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर निर्माण से लेकर प्रयागराज में चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ का जिक्र कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ऊपर जमकर निशाना साधा है।सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि,एक तरफ महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं दूसरी तरफ सपा के लोग दुष्प्रचार कर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Read More: Maharajganj में लोक निर्माण विभाग में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, सड़क निर्माण के नाम पर किया बड़ा भ्रष्टाचार

मिल्कीपुर उपचुनाव में सीएम योगी की हुंकार

मिल्कीपुर उपचुनाव में सीएम योगी की हुंकार

इस दौरान सीएम योगी जैसे ही मंच पर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।सीएम योगी ने कहा कि,यूपी में लोग सौभाग्यशाली हैं जहां आज बिना भेदभाव के पूरा भारत संगम में डुबकी लगा रही है।संगम का एक ही संदेश,एकता से ही अखंड रहेगा ये देश।एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती है जातिवाद और परिवारवाद आज उसी परिवारवाद पर प्रहार करने के लिए मैं आपके पास आया हूं।सीएम योगी ने कहा,आपके विकास में ये परिवारवाद और जातिवादी की राजनीति बाधा है और ये वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की है।

समाजवादी पार्टी के ऊपर जमकर बोला हमला

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ऊपर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा,भाजपा की डबल इंजन सरकार में राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है यहां लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।सपा की सरकार में बेटियां सड़क पर नहीं निकल पाती थी व्यापारियों को लूट लिया जाता था लोगों की संपत्ति पर भूमाफिया कब्जा करते थे और जितना बड़ा जो डकैत उसको उतना बड़ा ओहदा दिया जाता था लेकिन अब माफिया-बदमाश को जहन्नुम भेजा जा रहा है।

“सपा के गुंडे खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे”

“सपा के गुंडे खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे”

सीएम योगी ने कहा,सपा सरकार में दलितों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाता था सपा के गुंडे खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे फिर उस पर कब्जा कर लेते थे।हमने ऐसे अपराधियों पर नकेल कसी और कहा कि,गरीबों की जमीन पर कब्जे का ये खेल हमारी सरकार में नहीं चलेगा।सीएम योगी ने कहा,याद करिए अयोध्या से ही अंबेडकरनगर बना था उस समय डॉ राममनोहर लोहिया यहां पैदा हुए थे तब उन्होंने समाजवाद के लिए कहा था जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वो समाजवादी नहीं है।

अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है सपा-CM

अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है सपा-CM

योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि,आज के समाजवादी (Samajwadi) संपत्ति के चक्कर में पड़े हैं खाली प्लॉट पर कब्जा कर लेते हैं।समाजवादी पार्टी के हाथ कारसेवकों के खून से सने हुए हैं ये वही समाजवादी पार्टी है जो आज अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करती है महाकुंभ का विरोध करती है।हमने जब अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखा तो सपा ने उसका भी खूब विरोध किया।

Read More: Lucknow में ट्रक के बीच पिस गई वैन, 4 लोगों की मौत दरवाजा काटकर निकाला गया मां-बेटे का शव

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version