NITI Aayog की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे CM Yogi, पीएम मोदी की प्रशंसा में कही ये बातें

Aanchal Singh
सीएम योगी पहुंचे दिल्ली

CM Yogi Reached Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां वह नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है.

Read More: Mamata Banerjee ने CM केजरीवाल के परिवार से की मुलाकात,तानाशाही के खिलाफ ‘इंडिया’ की एकजुटता का दिया संदेश

पीएम मोदी की नेतृत्व की तारीफ

पीएम मोदी की नेतृत्व की तारीफ

बताते चले कि मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति और समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर किए जाने वाले सुधार आवश्यक हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं, जिनकी बदौलत हमारी अर्थव्यवस्था को सम्मानजनक स्थान मिला है. भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए हर क्षेत्र में सुधार किए गए हैं.”

राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिया जोर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “हमें राष्ट्रीय सुरक्षा को समान महत्व देने की जरूरत है. इस सुधार के साथ सशस्त्र बल भी आगे बढ़े हैं. आज भारतीय सशस्त्र बल अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों से लैस हैं. उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा विनिर्माण गलियारे विकसित किए जा रहे हैं। इस सुधार के साथ हमारी सशस्त्र सेनाएं तेजी से आगे बढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए अग्निवीर योजना को आगे बढ़ाया गया है. इससे युवाओं में उत्साह है.”

Read More: Budget पर संसद में बोले शत्रुघ्न सिन्हा,’बैसाखियों को खुश करने की कोशिश हाथों में पकड़ा दिया लॉलीपॉप’

‘अग्निपथ योजना के तहत 10 लाख अग्निवीर’

'अग्निपथ योजना के तहत 10 लाख अग्निवीर'

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत 10 लाख अग्निवीर अपनी सेवाएं देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “सुधार, प्रगति और समृद्धि से जुड़ी हर चीज में बाधा डालना विपक्ष का काम है. वे लगातार ऐसा करते हैं. विपक्ष ने इस मामले पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन हमें राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च मानते हुए सशस्त्र बल सुधार पर आगे बढ़ना चाहिए.”

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलचल

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हलचल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचलें तेज हैं. नीति आयोग की बैठक में उनकी भागीदारी को राज्य के विकास के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश को क्या लाभ मिलता है और राज्य की राजनीतिक परिदृश्य पर इसका क्या असर पड़ता है.

Read More: Negative Thoughts: नकारात्मक लोगों से दूर रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version