CM योगी पहुंचे गाजियाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल का किया निरीक्षण

Aanchal Singh

प्रवीन मिश्रा गाजियाबाद

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के CM योगी आज गाजियाबाद के दौरे पर है। जहां पर इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल का निरीक्षण किया। अपने जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण करते हुए देखा गया। जिसमें उन्होंने देश की पहली रैपिड एक्स रेल साहिबाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया आने वाली नवरात्रि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन किया जाना है।

देश की पहली रैपिडेक्स रेल का निरीक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश के CM योगी गाजियाबाद पहुंचे हैं। इसके बाद CM योगी मोहन नगर होते हुए हिंडन एयर फोर्स से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Read more: धोखाधड़ी पर दो बीमा एजेंटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कम समय में दूरी तय करने के लिए यह एक बड़ा लाभ

फिलहाल अधिकारी स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गाजियाबाद देश की पहली रैपिडेक्स का उद्घाटन करने के लिए साफ नहीं हो पाया है। मगर जानकारी के मुताबिक 17 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रैपिडेक्स का उद्घाटन करने के लिए गाजियाबाद में पहुंचेंगे। जहां पर सभा स्थल बनाया गया है। वहां पर सभी को संबोधित करेंगे और गाजियाबाद के लोगों को एक बड़ा सौगात मिलेगा। गाजियाबाद मेरठ की कम समय में दूरी तय करने के लिए यह एक बड़ा लाभ होगा। इस कार्य को लोगों सराहा है।

एयरपोर्ट को भी इसे कनेक्टिविटी दी जायेगी

वहीं देश की पहली रैपिडेक्स रेल को पांच स्टेशनों के साथ आम जनता के लिए खोला जाएगा। इसके बाद यह गाजियाबाद से मेरठ की दूरी तय करना है इसी के साथ जेवर एयरपोर्ट को भी इसे कनेक्टिविटी दी जायेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version