CM Yogi Announcement: शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

Chandan Das
Yogi

CM Yogi Announcement: शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने घोषणा की कि अब राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त माध्यमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और स्ववित्तपोषित विद्यालयों के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस कदम से लाखों शिक्षकों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं में राहत मिलेगी।

शिक्षा मित्र और अनुदेशकों का बढ़ेगा मानदेय

सीएम योगी ने शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। योगी ने कहा कि यह निर्णय करीब 9 लाख परिवारों को सीधे लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उन सभी वर्गों की चिंता कर रही है जो शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो सकीं।

‘बीमारू राज्य से विकास के इंजन तक’

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू राज्य’ कहा जाता था, लेकिन आज यह राज्य देश के विकास का इंजन बन चुका है। उन्होंने पूछा कि आठ साल पहले सत्ता में रहने वाले लोग राज्य के लिए क्या कर पाए? आज यूपी एक नई पहचान बना चुका है और उसके नागरिक गर्व के साथ राज्य का नाम लेते हैं।

स्कूलों की बदहाल स्थिति से अब स्मार्ट क्लासरूम तक का सफर

सीएम योगी ने शिक्षण संस्थानों में हो रहे बुनियादी सुधारों का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब छात्राएं स्कूल छोड़ देती थीं क्योंकि उनके लिए शौचालय नहीं थे। उन्होंने कहा कि खराब पेयजल व्यवस्था की वजह से छात्राएं बीमार पड़ती थीं। अब हालात बदल चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 1.36 लाख स्कूलों में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, डिजिटल क्लासरूम और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में यूपी को बनेगा मॉडल राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त और तकनीक-संपन्न बना रही है ताकि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा में अग्रणी राज्य बन सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार न सिर्फ बुनियादी ढांचे पर काम कर रही है, बल्कि शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान पर भी गंभीर है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को राहत और सम्मान देने वाले कई अहम फैसले लिए। कैशलेस इलाज से लेकर मानदेय वृद्धि तक के इन निर्णयों से शिक्षा जगत को एक नई ऊर्जा और दिशा मिल सकती है। साथ ही सरकार का यह प्रयास, शिक्षा व्यवस्था को जमीनी स्तर से मजबूत करने की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Read More  : MEA statement: ट्रंप के सलाहकार के बयान को विदेश मंत्रालय ने किया खारिज , कहा-दोनों देश रणनीतिक तौर पर साथ हैं

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version