Kannauj रेप केस पर CM योगी का तंज…’पूर्व सरकार के समय राज्य में अराजकता का माहौल था’

Aanchal Singh
कन्नौज मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया

Kannauj: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में नाबालिग से रेप के आरोपी नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सरकार के समय राज्य में अराजकता का माहौल था. उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में थी, और अब राज्य में बिना सिफारिश या लेन-देन के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले चाचा-भतीजे में होड़ लगती थी कि कौन, कहां से कितनी वसूली करेगा.”

Read More: पतंजलि एड केस में Baba Ramdev  को SC से राहत,भ्रामक विज्ञापन मामले में अवमानना की कार्यवाही बंद

वर्तमान सरकार की पारदर्शिता पर जोर

वर्तमान सरकार की पारदर्शिता पर जोर

बताते चले कि सीएम योगी ने कहा कि आज राज्य में 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन युवाओं ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और किसी ने भी किसी प्रकार की सिफारिश या अन्य तरीके का सहारा नहीं लिया. सीएम ने सवाल उठाया, “क्या 2017 से पहले ऐसा संभव था?” उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कोई ऐसी भर्ती नहीं हुई, जिसकी जांच न हुई हो, और कोई ऐसी भर्ती नहीं थी जिसमें कोर्ट को हस्तक्षेप न करना पड़ा हो.

2017 के बाद की नीतियों पर जोर

2017 के बाद की नीतियों पर जोर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में शपथ ग्रहण के तत्काल बाद उन्होंने घोषणा की थी कि अगर किसी ने प्रदेश के युवाओं, बेटियों, या व्यापारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, तो उसे सजा दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि 2017 तक उत्तर प्रदेश, देश की छठी या सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज यह राज्य देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.

Read More: Pakistan के पूर्व ISI चीफ फैज हमीद की गिरफ्तारी… क्या है पर्दे के पीछे की कहानी ?

युवाओं के रोजगार पर सरकार का फोकस

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में युवाओं को रोजगार के अवसर देने और उनके आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य प्रदान करने के सरकार के प्रयासों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक रोजगार सृजन की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

नियुक्ति-पत्र वितरण का कार्यक्रम

नियुक्ति-पत्र वितरण का कार्यक्रम

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयनित 1,036 अभ्यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इन युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Read More: Bangladesh में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी…कहा- ‘जल्द सामान्य होंगे हालात..’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version