PM के आगमन से पहले CM योगी का Varanasi दौरा, 2 अगस्त को 2 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Aanchal Singh
CM Yogi Varanasi Visit
CM Yogi Varanasi Visit

CM Yogi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।इस दौरान वे 2238 करोड़ की लागत से बनी 54 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।जिनमें से 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।सबसे बड़ी परियोजना चांदपुर से भदोही को जोड़ने वाली 266 करोड़ की लागत वाली 35 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क है,जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।

Read More: IIM CAT 2025: IIM Aspirants के लिए खुशखबरी! 1 अगस्त से शुरु आवेदन…जानें पूरी डिटेल्स

2 अगस्त को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

2 अगस्त को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

पीएम मोदी 2 अगस्त को अपने वाराणसी दौरे के दौरान सारनाथ के केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान परिसर में 50 करोड़ की लागत से बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे।इस मेडिकल कॉलेज में 45 से अधिक बेड की सुविधा उपलब्ध है।प्रधानमंत्री मोदी 2 अगस्त को सेवापुरी के बनौली में जनसभा को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर मंडलायुक्त एस.राज लिंगम ने बताया कि,प्रधानमंत्री के आगमन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और बाकी बची तैयारियों को भी शीघ्र पूरा किया जा रहा है।

तैयारियों की समीक्षा के लिए CM योगी पहुंचे वाराणसी

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर सीएम योगी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज वाराणसी पहुंचेंगे जहां सीएम योगी अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे साथ ही शिलान्यास और लोकार्पण वाली विकास परियोजनाओं की सूची तैयार की जाएगी।इस दौरान सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन भी करेंगे।

सावन के तीसरे सोमवार को काशी में उमड़ी भीड़

सावन के तीसरे सोमवार को काशी में उमड़ी भीड़

पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल तक की तैयारियों को बारीकी से देखेंगे साथ ही पीएम मोदी की जनसभा में आने वाले हुजूम के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे।सीएम योगी के वाराणसी दौरे से पहले सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भारी संख्या काशी नगरी पहुंची है जिसके चलते पुलिस प्रशासन को काफी सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है साथ ही मंदिर वाले रास्ते पर होने वाली भीड़ के कारण रास्ते को डायवर्ट किया गया है।

Read More: Nag Panchami 2025: कल शुभ योगों में मनाई जाएगी नाग पंचमी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version