Ajay Rai On RSS : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और इसके प्रमुख मोहन भागवत को निशाने पर लेते हुए विवादित बयान दिया है। वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने संघ पर तीखी टिप्पणी की और कहा कि संघ “रं**वों की फौज” है, जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता।
RSS प्रमुख ने दिए थे जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सुझाव
दरअसल, मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि “हर परिवार में तीन बच्चे तो होने ही चाहिए। इससे देश में जनसंख्या संतुलन और सामाजिक स्थिरता बनी रहेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज में जन्म दर में तेजी से गिरावट आ रही है।,इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि “संघ प्रमुख पहले खुद शादी करें और RSS के लोगों को भी निर्देश दें कि वे तुरंत शादी करें और बच्चे पैदा करें।” राय का यह बयान राजनीतिक गलियारों में तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।
अजय राय का आरोप
अजय राय ने अपने बयान में संघ की नीतियों और कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “RSS में ऊपर से नीचे तक महिलाओं की कोई भागीदारी नहीं है। वहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता। जो संगठन महिलाओं को स्थान नहीं देता, वह समाज को क्या दिशा देगा?” उन्होंने संघ की संरचना को एकतरफा बताते हुए उस पर महिला विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब अजय राय ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।3 महीने पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, “जो नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी जशोदा बेन के सिंदूर की हिफाजत नहीं कर पाए, वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बात कर रहे हैं।” 4 मई 2025 को उन्होंने राफेल विमान को लेकर कहा था, “जब राफेल आया तो उस पर नींबू-मिर्च बांध दी गई। क्या यह लड़ाकू विमान नींबू मिर्च के लिए खरीदा गया था? देश जानना चाहता है कि आखिर यह विमान कब काम करेगा।”
राजनीतिक गलियारों में हलचल
अजय राय के ताजा बयान से राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है। BJP और संघ समर्थक इस टिप्पणी को अपमानजनक बता रहे हैं और कांग्रेस से जवाब मांग रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से अब तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।हालांकि यह स्पष्ट है कि अजय राय की टिप्पणी से विपक्ष को एक बार फिर घेरने का मौका मिल सकता है, जबकि भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बना सकती है।
RSS पर तीखे शब्दों से बढ़ी सियासी तकरार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की जुबानी तल्खी ने एक बार फिर उन्हें विवादों के केंद्र में ला दिया है। मोहन भागवत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया और RSS को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल सियासी माहौल को और गर्म कर सकता है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इस बयान से दूरी बनाती है या इसका बचाव करती है।
Read More : Mahalakshmi Vrat 2025: कब से शुरू होगा महालक्ष्मी व्रत, कैसे करें पूजा? एक क्लिक में जानें
