nationalherald_2018-12_b43c412e-bdf0-4405-81e7-660289ccb414_indian_national_congress_turns_134_years_of_age

उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस ने 18 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस ने 18 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा होते ही राजनीतिक पर्टियों द्वारा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी जारी है। इस दौरान चुनावी जंग के लिए राजनीतिक दलों ने पूरा बल झोंक दिया है। इन सबके बीच नेताओं के दल बदल का दौर भी जोरों पर है।

Congress' first list for Manipur polls features 40 names, former CM Okram  Ibobi Singh in fray

विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की जारी लिस्ट के मुताबिक 18 विधानसभा सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। इस बीच 2017 में चुनाव लड़ चुके कई प्रत्याशियों का पत्ता साफ कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पार्टी ने 53 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस सूची में 18 प्रत्याशी नए हैं व नई सीटों पर इलेक्सन लड़ रहे हैं। इसमें मालचंद जोकि भाजपा के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके है उनको भी कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतार दिया है। यमुनोत्री से दीपक बिजल्वाण, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, कर्णप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी आदि नए चेहरे शामिल हैं। वहीं पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ने वाली धनीलाल शाह को घनसाली से मैदान में उतारा गया है। जबकि सहसपुर से आर्येन्द्र शर्मा उम्मीदवार बनाए गए हैं। इस सीट पर पिछला चुनाव किशोर उपाध्याय ने लड़ा था।


Comment As: