Congress CWC Meeting: कांग्रेस के 84वें अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हाल ही में खत्म हुए संसद के बजट सत्र में सरकार ने पूरी तरह से मनमानी की और जरूरी मुद्दों पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया। खरगे ने आरोप लगाया कि लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं दिया, जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।
मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप
मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि संसद देर रात तक चली, लेकिन सरकार ने जरूरी मुद्दों पर चर्चा के लिए समय नहीं निकाला। उन्होंने कहा, “यह दर्शाता है कि यह सरकार लोकतंत्र को कितनी गंभीरता से ले रही है।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में इस पर कोई चर्चा नहीं की गई। खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार देश की सरकारी संपत्तियों को धीरे-धीरे निजी कंपनियों को बेच रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि यदि यही स्थिति रही, तो एक दिन ऐसा आएगा जब मोदी सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की संपत्तियां बेचकर चले जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह साफ कह रहा हूं, सरकार एयरपोर्ट, माइनिंग, मीडिया हाउस और टेलीकॉम जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अपने उद्योगपति मित्रों को दे रही है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।”
ईवीएम पर सवाल और चुनावी घोटाले का लगाया आरोप
खरगे ने चुनावी संस्थाओं और ईवीएम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस को गालियां देने के बजाय काम नहीं करती है और चुनावी संस्थाएं भी उनके अधीन हैं। खरगे ने आरोप लगाया कि चुनावों में घोटाले हो रहे हैं और दुनिया के विकसित देश ईवीएम की जगह बैलट पेपर की तरफ जा रहे हैं, लेकिन भारत में ईवीएम पर ही जोर दिया जा रहा है। उन्होंने इसे धोखाधड़ी करार दिया और कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए ऐसी तकनीक बनाई जा रही है।
राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप
मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “11 वर्षों में विपक्ष को राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। मोदी सरकार ने नरेगा जैसे योजनाओं के लिए राज्यों को फंड देने में भी ध्यान नहीं दिया।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने दोस्तों को फायदा पहुंचा रही है, जबकि आम जनता और गरीबों के लिए कोई मदद नहीं मिल रही।
बीजेपी के चुनावी धोखाधड़ी पर भी सवाल उठाया
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के चुनावी धोखाधड़ी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने महाराष्ट्र में हुए चुनावी गड़बड़ियों का हवाला देते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए यह सब किया गया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार के लिए विदेश गए भारतीय युवा अब वापस भारत आ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप रहते हैं।
मोदी सरकार पर तंज और दलितों के मुद्दे पर बयान
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “आप 11 साल से पीएम हैं और 13 साल सीएम रहे, क्या आपने इस देश की गरीबी हटाई?” उन्होंने मोदी सरकार के दौरान दलितों के मुद्दे पर भी बयान दिया और कहा कि एक दलित व्यक्ति, जो रामनवमी के दिन मंदिर गया था, जब बाहर आया तो उसे गंगाजल से पवित्र किया गया। खरगे ने यह भी कहा कि दलित भी हिन्दू हैं और उनके साथ इस तरह का भेदभाव गलत है।
Read More: रमजान के पाक माह में मुस्लिम कर्मचारियों को स्पेशल छूट, Congress सरकार के फैसले का BJP ने किया विरोध