Congress को झटके पर झटका!कब लगेगा विराम?इस्तीफा दिया अब BJP में शामिल हुए रोहन गुप्ता

Mona Jha

Loksabha Election 2024: देश में 19 अप्रैल से शुरु हो रहे आम चुनाव से पहले हर दिन कांग्रेस पार्टी को एक नया झटका लग रहा है जिससे कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले खुद को पूरी तरह तैयार कर पाने में भी अब असफल साबित हो रही है.कांग्रेस से अब तक कई बड़े चेहरे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने कांग्रेस का खुलकर विरोध किया है.कांग्रेस से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने वालों की लिस्ट में अब कांग्रेस के एक और बड़े नेता का नाम जुड़ गया है।

Read more :Gaya की धरती से विपक्षी दलों पर बरसे अमित शाह बोले-‘1947 में देश को तोड़ा अब नहीं तोड़ने देंगे’

Congress का एक और बड़ा चेहरा BJP में शामिल

दरअसल,कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता रहे रोहन गुप्ता ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है.इससे पहले 18 मार्च को रोहन गुप्ता ने ऐलान किया था कि,वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे पार्टी ने उन्हें गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने ये कहकर टिकट ठुकरा दिया था कि,उनके पिता नहीं चाहते हैं वो कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ें।22 मार्च को रोहन गुप्ता ने कांग्रेस के संचार विभाग से जुड़े एक बड़े नेता के ऊपर उनका अपमान करने और चरित्र हनन का आरोप लगाया था.रोहन गुप्ता कांग्रेस पार्टी में आईटी सेल और सोशल मीडिया के हेड रह चुके हैं इसके अलावा वो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे हैं।

Read more :BJP के गढ़ में मायावती भरेंगी चुनावी हुंकार,UP में कब से शुरु होगी रैली?

“BJP में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया”

रोहन गुप्ता ने आज दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं.उनके साथ बीजेपी में कश्मीर से डॉ जहानजैब सिरवाल,पंजाब से पूर्व आईएएस प्रेम पाल कौर और उनके पति गुरदीप सिंह मालूका ने भी बीजेपी ज्वाइन की है।रोहन गुप्ता ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा,आज मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं,मैं देश के प्रति कुछ करने की भावना लेकर बीजेपी में आया हूं,मैं राष्ट्र निर्माण के लिए दिल से काम करुंगा.मेरे पिता 40 साल कांग्रेस में थे,मैं खुद 15 साल कांग्रेस में रहा लेकिन बात जब स्वाभिमान की आती है तो निर्णय लेना पड़ता है।

Read more :रामटेक से पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार, बोले ‘सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र’

कांग्रेस को बताया सनातन विरोधी

रोहन गुप्ता ने भी अन्य नेताओं की तरह कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया और कहा,राष्ट्रवाद की बात हो या सनातन धर्म की इन दोनों मुद्दों पर आज कांग्रेस भटक गई है.पिछले डेढ़-दो साल से कांग्रेस पार्टी मुद्दे से दिशाविहीन हो गई है.उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के संचार विभाग में एक नेता हैं जिनके नाम में राम है लेकिन मुझसे कहते राम मंदिर के मुद्दे पर चुप रहिए अगर हर बात पर विरोधाभास रहेगा तो कांग्रेस के ऊपर कौन भरोसा करेगा.कांग्रेस ने देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया लेकिन उसमें उन्होंने देश विरोधी ताकतों को अपने साथ जोड़ा।

Read more :Pulwama एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी..

BJP महासचिव ने किया पार्टी में स्वागत

आपको बता दें कि,इसस कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में हो लिए हैं.उन्होंने भी पार्टी और पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया था.वहीं आज रोहन गुप्ता के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया,रोहन गुप्ता ने कांग्रेस में कई बड़ी जिम्मेदारी संभाली है आने वाले दिनों में बीजेपी में हम उनके स्किल का अच्छा उपयोग कर पाएंगे.उन्होंने कहा आज फिर बीजेपी में पीएम मोदी की विकसित भारत की यात्रा में ताकतवत यात्री जुड़े हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version