Congress ने UP में उतारे 40 स्टार प्रचारक,राहुल और खड़गे सहित कई नेताओं के नाम शामिल..

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: देश में कुछ ही दिनों में 18वीं लोकसभा के चुनाव होने जा रहे है. जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियां जोरों पर है. इस समय हर एक दल द्वारा जनता को साधने के लिए रैलियां की जा रही है. जिससे की अधिक से अधिक लोगों तक पार्टियां अपनी बात पहुंचा सके. बीते दिन विपक्षी गठबंधन इंडी अलायंस ने महारैली की और दूसरी तरफ पीएम मोदी ने मेरठ से चुनावी शंखनाद किया, तो वहीं अब कांग्रेस ने यूपी के लिए अपने स्चार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

read more: DC से CSK को मिली हार,लेकिन फिर भी फैंस नहीं हुए निराश,देखें पॉइंट्स टेबल में कौन कहां?

लिस्ट में इन नेताओं के नाम शामिल..

2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने यूपी के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.इस लि्सट में लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, डीके शिवकुमार, दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.बताते चले कि यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन है,जिसके तबत कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें मिली है. कुछ सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार भी उतार दिए है.

40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

इसी बीच कांग्रेस ने यूपी के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है, जिसमें यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा मोना, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व सांसद राज बब्बर, इमरान मसूद, सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा सहित 40 नेताओं के नाम हैं.

किन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव ?

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया शामिल हैं.

read more: ट्रिपल मर्डर से दहला Bijnor,दो मासूम बच्‍चों के साथ पत्‍नी को उतारा मौत के घाट

इन सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

कांग्रेस ने अपनी 17 सीटों में से कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर दिया है, जिसमें यूपी की सबसे हॉट सीट वाराणसी का भी नाम है. कांग्रेस ने वारणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया है. कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार को टिकट दिया है.

read more: Uttarakhand में बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version