सोने की तस्करी में पकड़ा गया कांग्रेस नेता का पीए,शशि थरुर ने गिरफ्तारी पर जताई हैरानी…

Mona Jha
कांग्रेस सांसद शशि थरुर

Delhi News:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है जिसमें कस्टम टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से कस्टम की टीम ने 500 ग्राम गोल्ड बरामद किया है.पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी ने खुद को कांग्रेस नेता शशि थरुर का पीए बताया है जिसके बाद इस मामले को लेकर मीडिया ने सांसद शशि थरुर से सवाल किया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने स्टाफ का पूर्व सदस्य बताया है।

Read More:‘अयोध्या में राम जन्मस्थान के लिए पहली लड़ाई सिखों ने लड़ी’- अपनी आखिरी रैली में बोले पीएम मोदी

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला

दिल्ली कस्टम विभाग ने बुधवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में 2 लोगों को अरेस्ट किया.इनमें से एक आरोपी की पहचान शिव कुमार प्रसाद के रुप में हुई है जिसने खुद को कांग्रेस सांसद शशि थरुर का पीए बताया था.आरोपी के पास कस्टम की टीम को 500 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ है।इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने बताया चुनाव प्रचार के लिए जब वो धर्मशाला गए थे वहां उन्हें उनके स्टाफ से जुड़े एक पूर्व मेंबर के बारे में ये पता चला.शशि थरुर ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है…वो शख्स उन्हें एयरपोर्ट की सुविधा सहायता के मामले में अंशकालिक सेवा प्रदान कर रहा था जो 72 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति है और उसका बार-बार डायलिसिस होता है अनुकंपा के आधार पर उसे अंशकालिक आधार पर रखा गया था।

Read More:‘मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं…’- सातवें चरण से पहले राजा भैया का बड़ा बयान

कांग्रेस नेता का करीबी निकला आरोपी

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेरा है…उन्होंने कहा,पहले सीएम के सचिव सोने की तस्करी में पकड़े गए और अब कांग्रेस सांसद के निजी सहायक को सोने की तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया है.राजीव चंद्रशेखर ने कहा,सीपीएम और कांग्रेस दोनों ही इंडी गठबंधन की पार्टियां हैं…..ये दोनों सोने के तस्करों का साझेदार है।

Read More:जानें हिन्दी पत्रकारिता दिवस का इतिहास..

मुंबई एयरपोर्ट पर भी हो चुकी है गिरफ्तारी

आपको बता दें कि,इससे पहले भी सोने की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं.बीते महीने ही मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया था.एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो 2 करोड़ रुपये के हीरे की तस्करी कर बैंकॉक ले जाने की कोशिश कर रहा था.उस व्यक्ति ने हीरों को नूडल्स के पैकेट में छुपाया था.मुंबई एयरपोर्ट पर ये मामले 19 अप्रैल को सामने आया था।

Read More:जवान की पत्नी से घर में घुसकर गैंगरेप,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस..

मुंबई एयरपोर्ट में पकड़े गए इस तस्कर को लेकर पुलिस ने जानकारी दी थी कि,उन्हें खुफिय सूत्रों से सूचना मिली थी कि,आरोपी मुंबई एयरपोर्ट पहुंच रहा है हमने वहां पहुंचकर उससे पूछताछ की उसके सामान और बैग की जांच की तो उसमें हमें हीरे मिले जो उसने एक नूडल्स के पैकेट में छिपाए थे….आरोपी बेंगलुरु से फ्लाइट में बैठा था जहां से उसे बैंकॉक के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी बैंकॉक में उसे किसी को वो हीरे सौंपने थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version