Rakesh Rathore: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।राकेश राठौर की गिरफ्तारी उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट में खारिज होने के बाद की गई है जब वह अपने लोहारबाग स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी कोतवाली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।राकेश राठौर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची जहां सांसद के पहुंचने से हड़कंप मच गया इसके बाद सांसद को जेल भेज दिया गया।
Read More: UP News: युवक की हत्या या सुसाइड? पुलिस बता रही हार्ट अटैक से हुई मौत, युवक की मौत बनी एक पहेली
रेप मामले में कांग्रेस सांसद गिरफ्तार

17 जनवरी को एक महिला की ओर से कांग्रेस सांसद के खिलाफ कोतवाली में रेप की शिकायत दर्ज कराई गई थी।इस मामले में सांसद ने अग्रिम जमानत की कोशिश की थी।कांग्रेस सासंद राकेश राठौर ने एमपीएमएलए कोर्ट में जमानत याचिका रद्द होने पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपील दायर की थी लेकिन बुधवार को उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी गई कोर्ट ने सांसद को सरेंडर करने के लिए कहा था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घर से हुई गिरफ्तारी
पीड़ित महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर आरोप लगाया था कि,सांसद से उसकी मुलाकात 2018 में हुई थी उस समय वह विधायक हुआ करते थे।मुलाकात के दौरान राकेश राठौर ने पीड़िता को तौलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्यक्ष बना दिया।महिला का आरोप है कि,2020 में वह राकेश राठौर के बुलाने पर उसके घर गई थी जहां सांसद ने उसके साथ दुष्कर्म किया इसके बाद वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।
राकेश राठौर ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म-पीड़िता

महिला का आरोप है कि,राकेश राठौर ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उसके साथ शादी करने का झूठा वादा किया इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने।पीड़ित महिला का कहना है कि,कई सालों से कांग्रेस सांसद शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात पर उसे ब्लैकमेल करता था।पीड़िता ने पुलिस को कांग्रेस सांसद के साथ फोन कॉल पर हुई बातचीत के कुछ रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराए हैं जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।