‘आतंकियों की वकालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे’जामनगर में बोले पीएम मोदी

Aanchal Singh

PM Modi In Jamnagar: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने 400 पार का लक्ष्य तय किया है जिसको पूरा करने के प्रयास में भाजपा नेता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.दो चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के मतदान के लिए राजनैतिक दल के नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के जामनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर प्रहार किया.

Read More: मोदी को रोकना जरुरी,राहुल को जिताना….Pakistan के पूर्व मंत्री ने बढ़-चढ़कर की राहुल गांधी की तारीफ

‘आज भी पोलेंड के साथ हमारे रिश्ते मज़बूत’

गुजरात के जामनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, गुजरात ने वर्तमान में देश के लिए जितना योगदान दिया है उतना ही योगदान अतीत में भी दिया है. जामनगर के महाराजा दिग्विजय सिंह ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय पोलेंड के नागरिकों को जामनगर में शरण दी थी. उन्होंने जो बीज बोए इसके कारण आज भी पोलेंड के साथ हमारे रिश्ते मज़बूत हैं.

‘देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे’

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे.. 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए… दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर में जिहादी मारे गए तो कांग्रेस की मैडम के आंखों से आंसू बह रहे थे.

जाम साहब श्री शत्रुशल्य सिंह से पीएम मोदी ने की मुलाकात

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर में जाम साहब श्री शत्रुशल्य सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. उनसे मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया, “…उनके साथ अद्भुत बातचीत हुई. उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है.उनकी गर्मजोशी और बुद्धिमत्ता अनुकरणीय है.

Read More: महिला आयोग की 223 कर्मचारियों को हटाए जाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version