राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव

Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। वहीं राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एक बड़ा दांव खेलते हुए भाजपा पर जमकर साधा निशाना हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश-प्रदेश चलाने वालों के पास एक विजन होना चाहिए, जिससे जनता के लिए विकास के कार्य किए जाएं, लेकिन मोदी सरकार के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है।

Read more: अभिनेता राजकुमार राव बने भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल आइकन

मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे

प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि PM मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की एक नई संस्था नहीं बनाई गई और जो है उसको भी बिगाड़कर रख दिया। अगर ऐसी सरकार होगी तो आपके भविष्य का क्या होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की मिट्टी ने देश को बहुत कुछ दिया है। यह शीशराम ओला जैसे नेता, अनगिनत शहीद सैनिकों और वीरों का प्रदेश हैं। इस धरती ने अनगिनत शहीद दिए और यहीं से स्वतंत्रता की अलख जली, इसलिए यहां की माताओं को मेरा प्रणाम। सबसे ज्यादा रिटायर सैनिक झुंझुनूं से हैं और सीमा पर तैनात सबसे ज्यादा सैनिक भी झुंझुनूं से ही हैं।

झुंझुनूं भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

कांग्रेस महासचिव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनूं भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी है। यहां चंचल नाथ जी के टीले में कब्बाली सुनाई देती है और कमरुद्दीन जी दरगाह की दरगाह में भजन। झुंझुनूं का इतिहास शौर्य का है, जिस पर पूरे देश को गर्व है। बता दे कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने झुंझुनूं स्थित ‘इंदिरा गांधी बालिका निकेतन’ में पंडित जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी और शीशराम ओला की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अशोक गहलोत ने जनता को गारंटी देते हुए कहा

प्रियंका गांधी के दौरे के पहले राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने चुनाव आने से पहले जनता को गारंटी देते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। इसके अलावा परिवार की मुखिया महिलाओं को सम्मान के तौर पर सालाना 10,000 रुपये मिलेगा। यह हमारी गारंटी है।

Read more: अमेरिकी विदेश मंत्री ने मुंबई हमले पर दिया बड़ा बयान..

साथ ही उन्होंने कहा नीचे दिए गए दावे किए

  • एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।
  • परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10,000 रुपये दिए जाएंगे।
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version