J&K Congress Candidates List: कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट,यहां देखें किसे कहां से मैदान में उतारा

Mona Jha
Jammu Kashmir Polls
Jammu Kashmir Polls

J&K Congress Candidates List: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपने पहले 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह कदम बीजेपी द्वारा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद उठाया गया है। पार्टी ने अपनी सूची में जम्मू-कश्मीर इकाई के दो पूर्व अध्यक्षों, गुलाम अहमद मीर और विकार रसूल वानी को प्रमुख उम्मीदवारों के रूप में घोषित किया है।

गुलाम अहमद मीर को डोरू विधानसभा क्षेत्र से और विकार रसूल वानी को बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।कांग्रेस पार्टी ने 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 37 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यह सूची कांग्रेस के चुनावी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो राज्य में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Read more :पूर्व केंद्रीय मंत्री Yashwant Sinha की नई पार्टी का गठन, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक मोड़

9 उम्मीदवारों की घोषणा की

  • सुरिंदर सिंह चन्नी- (त्राल)
  • अमानुल्लाह मंटू- (देवसर)
  • पीरजादा मोहम्मद सैयद- (अनंतनाग)
  • शेख जफरुल्लाह- (इंदरवाल)
  • नदीम शरीफ- (भद्रवाह)
  • शेख रियाज- (डोडा)
  • डॉ प्रदीप कुमार भगत (डोडा पश्चिम)

Read more :‘माफी नहीं मांगी.. तो उनके सार्वजनिक बहिष्कार का आह्वान…’ संयुक्त किसान मोर्चा ने Kangana Ranaut को दी नसीहत

Jammu-Kashmir में 10 साल बाद चुनाव

इससे पहले आखिरी बार 2014 में जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव हुए थे. तब BJP और PDP ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी. 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी. इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शासन लगा रहा. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.इसके बाद 5 अगस्त 2019 को BJP सरकार ने आर्टिकल-370 खत्म करके राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों – जम्मू-कश्मीर और लद्दाख – में बांट दिया. इस तरह जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

Read more :आज का राशिफल: 27 August-2024 aaj-ka-rashifal- 27-08-2024

कांग्रेस ने कितने मुस्लिमों को टिकट दिया?

कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें 9 के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इन 9 में से 7 उम्मीदवार मुस्लिम हैं। डोरू से गुलाम अहमद मीर, बनिहाल से विकार रसूल वानी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ और डोडा से शेख रियाज को टिकट दिया गया है। वहीं सिर्फ दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जो हिंदू समुदाय से आते हैं. डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत और त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी चुनाव लड़ रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version