Congress: कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस से नाराज नहीं हैं, बल्कि फिलहाल सार्वजनिक जीवन से एक ब्रेक ले रहे हैं.
फैसल ने कांग्रेस से काम बंद करने की दी थी सूचना
बताते चले कि, कुछ महीनों पहले 44 वर्षीय फैसल पटेल ने कांग्रेस के लिए काम करना बंद करने का ऐलान किया था. उन्होंने यह कारण बताया था कि उन्हें अपने पिता अहमद पटेल के नक्शे कदम पर चलने का मौका नहीं दिया गया.
अहमद पटेल: कांग्रेस के मसीहा और यूपीए के सशक्त स्तंभ
अहमद पटेल गुजरात के भरूच से तीन बार लोकसभा सांसद रहे और लगभग तीन दशक तक राज्यसभा में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया. वे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार थे और पार्टी के संकटमोचक के रूप में जाने जाते थे. 2020 में कोविड से उनका निधन हो गया.
भरूच सीट पर कांग्रेस और AAP गठबंधन से फैसल परिवार में नाराजगी
दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन के तहत भरूच सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा. इस निर्णय से फैसल पटेल और उनकी बहन मुमताज पटेल नाराज हो गए. इसके कारण AAP को यह सीट गंवानी पड़ी, जिसे 1989 से बीजेपी जीतती आ रही थी.
फैसल ने X पर किया भावुक पोस्ट, कांग्रेस को बताया परिवार
साल की शुरुआत में फैसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, “मेरे पिता ने देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की. मैंने उनके रास्ते पर चलने की कोशिश की, लेकिन हर कदम पर मुझे रोका गया। मैं इंसानियत के लिए काम करता रहूंगा। कांग्रेस मेरा परिवार है और रहेगा।”
फैसल ने किया साफ, कांग्रेस से नहीं हैं नाराज, केवल लिया है ब्रेक
हाल ही में फैसल ने एक बार फिर कहा है कि वे कांग्रेस से बिल्कुल नाराज नहीं हैं. उन्होंने बताया कि पूरा दल उनका परिवार है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। वे फिलहाल सार्वजनिक जीवन से छुट्टी पर हैं। फैसल ने यह भी कहा कि गुजरात के स्थानीय नेता और लोग उनकी तारीफ करते हैं.
निजी विवादों के बीच फैसल का कांग्रेस के प्रति लगाव बरकरार
फैसल पटेल का कहना है कि वे कांग्रेस के प्रति वफादार हैं और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वे अपनी राजनीति को फिलहाल कुछ समय के लिए विराम देने के बाद फिर से सक्रिय होने की संभावना भी रखते हैं.
कांग्रेस के लिए फैसल पटेल की अहमियत और आगे की राह
फैसल पटेल की राजनीति में वापसी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर गुजरात में पार्टी को मजबूती देने के लिए. उनके अनुभव और राजनीतिक कौशल का कांग्रेस को लाभ मिल सकता है। फिलहाल फैसल का यह ब्रेक पार्टी में नई ऊर्जा भरने का अवसर भी दे सकता है.
