Congress Targets BJP:RSS के संकेत के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-  ‘दलित प्रधानमंत्री बनाओ’

Chandan Das

Congress Targets BJP: इस बार भाजपा को किसी दलित नेता को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नरेंद्र मोदी के संन्यास पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का हवाला देते हुए यह बात कही। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए भाजपा के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र पर भी कटाक्ष किया।

क्या कहा था मोहन भागवत ने?

दरअसल एक हफ्ते पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था “जब कोई 75 साल की उम्र में आपको बड़े उत्साह से बधाई देने आए, तो समझ लीजिए कि इस बार आपको रुकना होगा। आपको अपना कार्यस्थल दूसरों के लिए छोड़ना होगा।” आपको बता दें कि संसद जब मोदी के संन्यास को लेकर ऐसी बातें उठीं तो भाजपा नेतृत्व ने कड़ा रुख अपनाया। पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ तौर पर कहा था कि 75 साल की उम्र में रिटायर होना ही होगा भाजपा संविधान में ऐसा कोई कानून नहीं है। इसी तरह इस बात की कोई संभावना नहीं है कि मोदी 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाएं। वह 2029 तक प्रधानमंत्री रहेंगे और राजनीति में सक्रिय रहेंगे। हालांकि भागवत के शब्दों से संकेत मिलता है कि संघ इस पर आपत्ति जताएगा।

कांग्रेस का वार 

भागवत की टिप्पणी को एक हथियार के रूप में लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश और नेता पवन खेड़ा ने भी प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया। कांग्रेस का मानना था कि अब दोनों के लिए बोरिया-बिस्तर समेटकर विदाई लेने का समय आ गया है। अब सिद्धारमैया ने एक कदम आगे बढ़कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा ‘आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले ही संकेत दे चुके हैं कि 75 वर्षीय प्रधानमंत्री को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। भाजपा के लिए यह एक दलित को प्रधानमंत्री बनाने का सुनहरा अवसर है।’

सिद्धारमैया का तंज

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरों को ज्ञान देने से पहले भाजपा को खुद एक दलित को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। अगर कोई दलित प्रधानमंत्री बनता है, तो वह खुद सबसे पहले बधाई देंगे। हालांकि विजयेंद्र ने सिद्धारमैया को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए। इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा द्रौपदी मुर्मू के नाम का इस्तेमाल करती है लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में नहीं माना ।

Read More : Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना जांच को लेकर हंगामा,अमेरिकी मीडिया पर नाराज पायलटों का संगठन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version