Congress Slams PM Modi: कांग्रेस ने पीएम पर कसा तंज , कहा-‘मोदी ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते हुए चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाए’

Chandan Das
Congress

Congress Slams PM Modi: दुश्मनी भुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से दोस्ताना अंदाज में हाथ मिलाया। कांग्रेस ने रविवार को इस घटना के लिए मोदी की कड़ी आलोचना की। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते हुए चीन द्वारा भारत के खिलाफ किए गए कृत्य के खिलाफ कड़े कदम उठाए!

भारत-चीन की द्विपक्षीय बैठक

एससीओ बैठक से पहले रविवार को बहुचर्चित भारत-चीन द्विपक्षीय बैठक हुई। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन के बंदरगाह शहर तियानजिन में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दक्षिण एशिया की दो सबसे महत्वपूर्ण शक्तियों के बीच सीमा और अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि चर्चा के बाद दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है।

कांग्रेस ने कसा तंज

हालांकि बैठक से पहले मोदी और जिनपिंग ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। कांग्रेस इसकी कड़ी आलोचना कर रहा है। उनके एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘चीन ने गलवान में हमारे 20 बहादुर सैनिकों को मार डाला। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वे खुलेआम पाकिस्तान के साथ खड़े रहे। उन्होंने पाकिस्तान को हर पल की जानकारी दी।’ लेकिन नरेंद्र मोदी ने चीन की इस घिनौनी हरकत के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। उन्होंने मुस्कुराते हुए चीनी राष्ट्रपति से हाथ मिलाया।

जिनपिंग से प्रधानमंत्री की मुलाकात

गौरतलब है कि जिनपिंग से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने कहा “सीमा मुद्दे पर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच समझौता हो गया है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो गई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी फिर से शुरू हो रही हैं। दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित हमारे सहयोग से जुड़े हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा।” कांग्रेस पहले भी कई बार मोदी को चीन की आंख की किरकिरी बता चुकी है। रविवार की मुलाकात के बाद हाट शिबिर ने एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है।

Read More  : SCO Summit 2025: मोदी, जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात से ग्लोबल डिप्लोमेसी में नया अध्याय, SCO मंच पर बढ़ती भारत की भूमिका

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version