Wayanad: केरल के वायनाड (Wayanad) में आई प्राकृतिक त्रासदी की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है वहीं 200 से अधिक अभी भी लापता हैं.बीते कई वर्षों के दौरान केरल में आई ये प्राकृतिक आपदा सबसे बड़ी आपदा है जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.वायनाड भूस्खलन (Wayanad Lanslide) हादसे के बाद भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है जो लगातार लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं.केरल के वायनाड में हुए इस हादसे के बाद एडीजीपी ने ये जानकारी दी कि,पिछले 4 दिनों से यहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है…भारतीय सेना,एनडीआरएफ,स्थानीय पुलिस,विशेष अभियान समूह,तटरक्षक बल और नौसेना की एक संयुक्त टीम सभी को बचाने के कार्य में लगी हुई है।
Read More: Ayodhya गैंगरेप मामले में आचार्य प्रमोद कृष्णम का सपा और कांग्रेस पर हमला
वायनाड में प्राकृति आपदा का आतंक

इस बीच वायनाड (Wayanad) में हुई इस प्राकृतिक आपदा के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड का दौरा कर आपदा वाले क्षेत्र का भ्रमण किया और राहत बचाव कार्य में लगे अधिकारियों और उनकी टीमों से पूरी जानकारी ली.राहुल गांधी,प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस के नेताओं ने आज केरल के वायनाड के चूरलमाला,मेप्पाडी में जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने विस्तृत जानकारी दी।
पीड़ितों के लिए 100 घर बनाएगी कांग्रेस

अधिकारियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया को बताया कि,मैं 2 दिनों से खुद यहां हूं हम घटनास्थल पर गए शिविरों में भी गए और लोगों से बातचीत की साथ ही स्थिति का भी आकलन किया.राहुल गांधी ने बताया आज हमारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई जिसमें उन्होंने हमें संभावित हताहतों की संख्या,क्षतिग्रस्त घरों की संख्या और आगे की रणनीति के बारे में विस्तार से बताया है. हम यहां पीड़ितों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी यहां पीड़ितों के लिए 100 घर बनवाएगी ये कोई साधारण नहीं भयानक त्रासदी है केरल ने एक क्षेत्र में इस तरह की त्रासदी इससे पहले नहीं देखी है…मैं इस मुद्दे को सदन में और राज्य के मुख्यमंत्री के सामने भी उठाऊंगा इसका अलग तरीके से निपटारा किया जाना चाहिए क्योंकि एक अलग तरह की त्रासदी है।
Read More: Hardoi एडवोकेट मर्डर केस में शामिल एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज….
बढ़ सकती है मरने वालों की तादाद

आपको बता दें कि,वायनाड (Wayanad) में इतनी भयानक त्रासदी के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने बताया कि,अब किसी के भी जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है लेकिन हम बचाव राहत कार्य में लगे हैं.हम आखिरी व्यक्ति के मिल जाने तक अपना बचाव अभियान जारी रखेंगे.सीएम विजयन के इस बयान के बाद आशंका बढ़ गई है कि,मरने वालों की तादाद और ज्यादा हो सकती है क्योंकि बचाव कार्य में लगे अधिकारियों का भी कहना है कि,मलबे के नीचे से शवों के अंगों को एकत्रित किया जा रहा है और अवशेषों की पहचान की जा रही है।
Read More: Ayodhya रेप पीड़िता की मां से सीएम योगी ने की मुलाकात..मोईद खान पर कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा