Yo Yo Honey Singh Karan Aujla Controversy: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो नामी कलाकार, हनी सिंह और करण औजला, एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. महिला आयोग ने इन दोनों गायकों के गानों में महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ा रुख अपनाया है. पंजाब राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी को जांच के आदेश दिए हैं. आयोग का मानना है कि इन गानों में इस्तेमाल की गई भाषा महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है.
करण औजला के ‘MF Gabru’ गाने पर शुरू हुआ विवाद
करण औजला के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘MF Gabru’ को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. इस गाने में कथित रूप से महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि इस गाने को लेकर समाज के एक वर्ग ने विरोध दर्ज कराया है और इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया जा रहा है.
हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियम’ पर भी उठे सवाल
वहीं दूसरी ओर, मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियम’ को लेकर भी आपत्ति जताई गई है. यह गाना लगभग 11 महीने पहले रिलीज हुआ था और अब तक इसे यूट्यूब पर 396 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, यह गाना भी महिला आयोग की नजरों से नहीं बच सका और इस पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. हनी सिंह पहले भी अपने गानों में आपत्तिजनक भाषा को लेकर विवादों में रह चुके हैं.
11 अगस्त को महिला आयोग के सामने पेश होंगे दोनों सिंगर
पंजाब महिला आयोग ने करण औजला और हनी सिंह को 11 अगस्त को सुबह 11:30 बजे आयोग के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं. आयोग की चेयरपर्सन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. महिला आयोग का कहना है कि ऐसे गाने समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं और इन पर रोक लगाना जरूरी है.
विवाद के बावजूद मिल रहे हैं गानों को भारी व्यूज
दिलचस्प बात यह है कि विवादों के बावजूद दोनों गानों को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. करण औजला का गाना ‘MF Gabru’ महज 6 दिनों में 34 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है, जबकि हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियम’ को अब तक 396 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह दर्शाता है कि इन गानों को लेकर युवाओं के बीच खासा क्रेज है, लेकिन दूसरी ओर सामाजिक संगठनों और महिला आयोग की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है.
विवादों में फंसे सितारे, आगे की कार्रवाई पर टिकी नजरें
हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ महिला आयोग द्वारा उठाया गया यह कदम म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा संदेश हो सकता है. अब देखना यह होगा कि 11 अगस्त को दोनों कलाकार आयोग के सामने क्या सफाई पेश करते हैं और पुलिस जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है.
