Coolie Box Office Collection Day 11: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ ने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में भव्य रिलीज के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। यह फिल्म रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के जश्न का प्रतीक मानी जा रही है। पहले वीकेंड में फिल्म ने बंपर कलेक्शन दर्ज किया, लेकिन जैसे-जैसे वीकडेज आए, इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। दूसरे वीकेंड में फिल्म ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली और दूसरे रविवार यानी 11वें दिन अच्छी कमाई के साथ वापसी की।
11वें दिन का कलेक्शन

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, खासकर यह देखते हुए कि इसका मुकाबला ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्म से हुआ था फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 229.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके बाद 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई 5.85 करोड़ रुपये रही, जिसमें 4.88% की गिरावट दर्ज की गई थी। दूसरे शनिवार यानी 10वें दिन फिल्म के कलेक्शन में 79.49% की उछाल देखने को मिली और इसने 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
अब, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे को 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म की 11 दिनों की कुल कमाई अब 256.75 करोड़ रुपये हो चुकी है।
क्या ‘कुली’ अपना बजट वसूल पाएगी?
‘कुली’ का निर्माण करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में हुआ है। इस लिहाज से देखें तो फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत का 70.61% वसूल कर लिया है। फिल्म को हिट की कैटेगरी में आने के लिए कम से कम 350 करोड़ की नेट कमाई करनी जरूरी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए फिल्म 300 करोड़ रुपये तक तो पहुंच सकती है, लेकिन 350 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘कुली’ (Coolie) की कहानी देवा (रजनीकांत) नाम के एक पूर्व यूनियन लीडर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्त राजशेखर (सत्यराज) की अचानक हुई मौत के पीछे का सच जानने की कोशिश करता है। जांच के दौरान देवा का सामना एक खतरनाक गैंगस्टर साइमन (नागार्जुन) और उसके साथी दयाल (सौबिन शाहिर) से होता है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, और सत्यराज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में आमिर खान का एक विशेष कैमियो भी दर्शकों को सरप्राइज करता है। अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का म्यूजिक दिया है, जो काफी सराहा गया है।

Read more: Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया

