Coolie Box Office Collection Day 14: ‘कुली’ की कमाई को मिली बप्पा की कृपा, 300 करोड़ की ओर तेज़ी से बढ़ी फिल्म

Nivedita Kasaudhan
coolie
coolie

Coolie Box Office Collection Day 14: रजनीकांत और लोकेश कनगराज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की पूरी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म की रिलीज़ से पहले का माहौल काफी उत्साहजनक था और कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म इतिहास रच सकती है। शुरुआती रुझान भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे थे, लेकिन फिल्म की कंटेंट ने दर्शकों को पूरी तरह संतुष्ट नहीं किया, जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ दिखाई दिया।

Read more: Bigg Boss:टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहा बिग बॉस का ये सीजन… दर्शकों की डिमांड पर बढ़ाना पड़ा शो का समय

पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन

Coolie
Coolie

‘कुली’ (Coolie) ने अपने पहले हफ्ते में शानदार कमाई की और कुल 229.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला। ओपनिंग वीकेंड पर सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली और दर्शकों का रिस्पॉन्स भी काफी अच्छा रहा। इसने यह साबित किया कि रजनीकांत की फैन फॉलोइंग अभी भी बेहद मजबूत है।

दूसरे हफ्ते में गिरावट

दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही फिल्म Coolie की कमाई में गिरावट देखने को मिली। 9वें दिन फिल्म ने 5.85 करोड़ कमाए, वहीं 10वें दिन 10.5 करोड़ और 11वें दिन 11.35 करोड़ की कमाई की। इसके बाद 12वें दिन मात्र 3.25 करोड़ और 13वें दिन 3.65 करोड़ ही जुटा पाई। इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म वीकडेज में धीमी पड़ गई। इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है फिल्म का औसत कंटेंट, जिसने दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतरा।

गणेश चतुर्थी बनी ‘कुली’ के लिए वरदान

जब ऐसा लग रहा था कि फिल्म की रफ्तार थम जाएगी, तभी गणेश चतुर्थी पर रजनीकांत की इस फिल्म को एक बार फिर दर्शकों का साथ मिला। त्योहार के मौके पर छुट्टी का लाभ ‘कुली’ को मिला और इसके 14वें दिन की कमाई में उछाल देखा गया। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 14वें दिन 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे फिल्म की कुल 14 दिनों की कमाई 268.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

300 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद

अब जबकि फिल्म ने 14 दिनों में करीब 270 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर दर्शकों का रुझान बढ़ेगा और फिल्म की कमाई में उछाल आएगा। अगर यही ट्रेंड बना रहा, तो ‘कुली’ के लिए 300 करोड़ क्लब में शामिल होना मुश्किल नहीं होगा।

Coolie
Coolie

Read more: Lakshmi Menon News: झगड़ा, फिर अपहरण…एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन पर केस दर्ज

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version