Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म कुली ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ओपनिंग वीकेंड में ही 400 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हासिल कर लिया। भारत में फिल्म ने अब तक 248 करोड़ और ओवरसीज में 153 करोड़ का कलेक्शन किया।
कलेक्शन में गिरावट
हालांकि सोमवार से ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सोमवार और मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में लगभग 25 प्रतिशत की कमी आई। साउथ इंडस्ट्री में यह गिरावट और भी अधिक, लगभग 30 प्रतिशत दर्ज की गई।
हिंदी वर्जन में मामूली बढ़ोतरी
हिंदी वर्जन में कुछ बढ़ोतरी देखी गई है, करीब 20 प्रतिशत, लेकिन यह सिर्फ डिस्काउंट ऑफर और प्रमोशनल गतिविधियों की वजह से संभव हो पाया। विशेषज्ञों का कहना है कि कुली को लंबे समय तक अच्छी कमाई के लिए स्टेबल प्रदर्शन करना जरूरी है।
पहले हफ्ते की कमाई का अनुमान
एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म पहले हफ्ते में लगभग 260-263 करोड़ रुपये तक कमाई करेगी। हालांकि, इसके बाद 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना फिलहाल मुश्किल दिखाई दे रहा है।
हर दिन की कमाई में उतार-चढ़ाव
फिल्म के दैनिक कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन कुली ने 75.50 करोड़, दूसरे दिन 63 करोड़, तीसरे दिन 46.25 करोड़, चौथे दिन 40.50 करोड़, पांचवें दिन 13 करोड़ और छठे दिन सिर्फ 10 करोड़ रुपये कमाए। ओपनिंग के बाद से ही फिल्म का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है।
रजनीकांत का जलवा पहले दिन देखा गया
फिल्म की शुरुआत भले ही शानदार रही हो, लेकिन इसके बाद दर्शक कम होते चले गए। निर्देशक लोकेश कनगराज इस बार दर्शकों को पूरी तरह से प्रभावित नहीं कर पाए। आमिर खान के कैमियो के बावजूद फिल्म के प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।
फिल्म के लिए चुनौती बनी स्थिरता
विशेषज्ञों का कहना है कि कुली के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती यह है कि फिल्म अपने लो लेवल से ऊपर उठकर स्टेबल कमाई कर सके। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फिल्म के लिए 500 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल होगा।
Read More: War 2 Box Office Collection Day 6: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल!
