महाराष्ट्र में कोरोना का दस्तक,मिले नए वैरिएंट के मरीज

Mona Jha

New variants of Corona update : देश में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया है। एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से चेतावनी भी जारी की गई है। इस बीच महाराष्ट्र के ठाणे में 20 सैंपल में से 5 में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 पाया गया है।

Read more : जाप नेताओ ने इस अंदाज में मनाया पप्पू यादव का जन्मदिन..

JN.1 वैरिएंट के 5 मामले आए सामने..

वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ठाणे शहर में 30 नवंबर से लेकर अब तक 20 मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें से JN.1 वैरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं। बता दें कि अभी ठाणे में कोरोना के 28 एक्टिव केस हैं, इनमें से दो का ही इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, बाकी अपने घरों में उपचार करा रहे हैं। JN.1 वैरिएंट पाया गए मरिज में से एक महिला भी शामिल है। लेकिन, वह अस्पताल में भर्ती नहीं है, इस बीच, ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर और उनके नवी मुंबई समकक्ष राजेश नार्वेकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होनें अधिकारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Read more : शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी भीषण आग, दुकान जलकर खाक

इन राज्यों में पाया गया कोरोना के मरीज..

बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा कोरोना के मरीज कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश, केरल और गोवा में भी सामने आ रहे हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने बताया था कि देशभर में सब-वैरिएंट कई मामले सामने आए हैं। राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और अपने मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है।साथ ही आप अपने आप को भी सचेत रखे ।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version