Corona Update: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। हालात पहले जैसी गंभीरता तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन नए मामलों और मौतों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। साल की शुरुआत से ही संक्रमण के मामलों में धीरे धीरे बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अब तक हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं और कई राज्यों में एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
Read more: UP Corona Update: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, लखनऊ में मिले 12 नए केस
जारी रिपोर्ट के अनुसार

एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कुल 2086 एक्टिव कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं, बीते 24 घंटों में 252 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा, अब तक 25,290 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिनमें केवल पिछले एक दिन में 496 मरीज शामिल हैं।
कोरोना से अब तक मौतें
जनवरी से अब तक कोविड वायरल के चलते कुल 142 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही में 3 नई मौतों की पुष्टि हुई है। हरियाणा में 36 वर्षीय महिला की ब्रोंकियल अस्थमा और टाइफॉइड के चलते जान चली गई। वहीं पश्चिम बंगाल में भी एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। मगर 28 जून का पूरा डेटा अभी सामने नहीं आया है।
केरल और महाराष्ट्र में हालात गंभीर
बता दें कि केरल में सबसे ज्यादा 533 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं और बीते दिन ही 43 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं महाराष्ट्र में 37 लोगों की जान गई है अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में 11, तमिलनाडु में 7 और मध्य प्रदेश में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में भी बढ़े कोरोना मामले
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी पकड़ रहे हैं। यहां 267 एक्टिव केस दर्ज हुए हैं और पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में एक 73 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। जिन्हें पहले से ही फेफड़े का कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर और निमोनिया था। दूसरे मरीज 76 साल के थे और पहले से ही गंभीर अवस्था में थे।
सतर्कता है जरूरी
बता दें कि बड़ी संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं मगर लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतना भी जरूरी है। डॉक्टरों की सलाह है कि मास्क पहनन, भीड़भाड़ से बचना और नियमित रूप से हाथ धोना फिर से जरूरी हो गया है जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।

