Corona Update: भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ रही है। बीते एक महीने में कोरोना के एक्टिव मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। 22 मई 2025 को जहां एक्टिव केसर की संख्या केवल 257 थी, तो वहीं 15 जून 2025 तक यह आंकड़ा तेजी से बढ़कर 7400 तक पहुंच गया है। इस बढ़त के बाद राहत की बात यह है कि 20 जून 2025 तक मामलों में हल्की गिरावट देखी गई और एक्टिव केस घटकर 5608 पर आ गए हैं।
Read more: Corona Update: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, एक और मौत से आंकड़ा पहुंचा 13 पार
पिछले 24 घंटे में चार की मौतें

ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनमें एक मामला दिल्ली का है, जहां 75 वर्षीय एक पुरुष, जो लंग कैंसर से पीड़ित था, की कोविड संक्रमण से मौत हो गई। बाकी तीन मौतें केरल, पंजाब और महाराष्ट्र से रिपोर्ट की गई है। इन सभी मरीजों की उम्र 65 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।
ओमिक्रॉन के नए रूप सक्रिय
स्वास्थ्य विशेषाों के मुताबिक देश में इस वक्त ओमिक्रॉन और उसके सब वैरिएंट्स सक्रिय है। इनमें दो वैरिएंट्स निंबस (NB.1.8.1) और स्ट्राटस (XFG)—सबसे ज्यादा प्रभावी माने जा रहे हैं।
“निंबस” और “स्ट्राटस” नाम इन वैरिएंट्स को गैर आधिकारिक रूप से दिया गया है, लेकिन ये दोनों वेरिएंट संक्रमण फैलाने में काफी सक्षम माने जा रहे हैं।
4 सब-वैरिएंट्स हैं सक्रिय
ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार देश में केवल दो नहीं, बल्कि चार ओमिक्रॉन सब—वैरिएंट्स सक्रिय हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इन सब—वैरिएंट्स के लक्षण पहले की तुलना में थोड़े हल्के हो सकते हैं। मगर इनका तेजी से फैलना चिंता का विषय है।
इन वैरिएंट्स के चलते कमजोर इम्यूनिटी, बुजुर्ग नागरिकों, और को-मॉर्बिडिटी वाले मरीजों के लिए खतरा और भी अधिक हो सकता है।
नियमों का पालन करें
कोरोना मामलों में हो रही हल्की गिरावट को देखते हुए लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए। विशेषज्ञों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजेशन, और भीड़भाड़ से दूरी जैसे उपायों को अपनाएं।

Read more: Corona Update: दिल्ली में कोरोना से एक और मौत, 33 नए मामले दर्ज