Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में 67 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। बताया गया कि मृत व्यक्ति कैंसर से भी पीड़ित था। स्वास्थ्य विभाव की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को दिल्ली में कोरोना के 33 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 121 मरीजों ने इस बीमारी को मात दिया है।
Read more: World Blood Donor Day 2025: विश्व रक्तदाता दिवस आज, रक्तदान के समय इन बातों का रखें खास ख्याल!
अब तक कुल 12 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल मिलाकर 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर वे लोग शामिल हैं जो पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। रविवार को ही दो महिला मरीजों समेत कुल तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें एक 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। तीनों मरीजों को डज्ञयबिटीज के साथ अन्य कई बीमारियां भी थी।
बुजुर्गों के लिए कोरोना जानलेवा
कोरोना के चलते मरने वालों में 57 वर्षीय एक महिला को डायबिटीज के साथ साथ फेफड़ों की बीमारी थी, जबकि 57 वर्षीय पुरुष मरीज को डायबिटीज और लिवर की समस्या थी। वहीं 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और फेफड़ों की बीमारी थी। यह साफ दिखता है कि पहले से बीमार और बुजुर्गों के लिए कोरोना जानलेवा बना हुआ है।
सक्रिय मरीजों की संख्या
दिल्ली में फिलहाल कुल 649 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। अब तक कुल 2,121 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिससे राहत की स्थिति भी बन रही है। लेकिन मौतों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है जिससे चिंता का माहौल बना हुआ है।
डॉक्टरों की सलाह
डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान समय में सामने आ रहे अधिकांश मामलों में मरीजों को खांसी, सर्दी, गले में खराश और बुखार जैसी हल्की समस्याएं हो रही है। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता और सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

Read more: Corona Update: रामजन्मभूमि में श्रमिक सहित 4 लोग कोरोना संक्रमित, दो लखनऊ में भर्ती
