Cough Syrup Scam: यूपी एसटीएफ की जांच में कोडीन युक्त खांसी की दवा के अवैध कारोबार का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। गिरोह ने ड्रग लाइसेंस पाने के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल किया। अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर कार्रवाई के बावजूद एक अहम कड़ी अब तक फरार है, जिसकी लिंक शुभम जायसवाल से विकास सिंह के जरिए जुड़ी बताई गई है।