Cough Syrup Case: करोड़ों रुपये के कफ सिरप के काले कारोबार का मामला गहराता जा रहा है। इस अवैध व्यापार का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल इन दिनों दुबई में बैठकर मौज काट रहा है। वहीं, इस अंतर्राज्यीय घोटाले के तार अब सीधे पूर्वांचल के एक बाहुबली नेता से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसटीएफ की कार्रवाई में गिरफ्तार अमित सिंह टाटा को जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का करीबी बताया जा रहा है। एसटीएफ ने अमित टाटा के पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी (नंबर UP 65 FN 9777) बरामद की है, जिसकी नंबर सीरीज बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के वाहनों से मेल खाती है।
WHO Coldrif Cough Syrup Case: जहरीली कफ सिरप से 20 से अधिक बच्चों की मौत, WHO ने तीन फार्मा कंपनियों को जारी किया अलर्ट
तस्वीरें और वीडियो आए सामने
दरअसल, अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी के बाद, सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ उनकी कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वायरल फुटेज में अमित टाटा अक्सर धनंजय सिंह के आस-पास दिखाई दे रहे हैं, जो दोनों के बीच की निकटता को दर्शाती है। इतना ही नहीं, कुछ वीडियो में इस कफ सिरप स्कैम का मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल भी धनंजय सिंह के साथ नजर आ रहा है। इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आने के बाद, पूरे मामले में राजनीतिक सांठगांठ की आशंकाएँ और भी बलवती हो गई हैं।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने DGPH को लिखा पत्र
आपको बता दे कि, इस अवैध कफ सिरप व्यापार में धनंजय सिंह की संभावित भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि अमित सिंह टाटा के पीछे जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का हाथ होने की बात पहले भी कही गई थी। अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ धनंजय सिंह की असामान्य निकटता प्राथमिक रूप से उनकी संदिग्ध भूमिका को स्पष्ट कर रही है, इसलिए उनकी भूमिका की जांच आवश्यक है।
CBI जांच और राजनीतिक साजिश का दावा
मामले को गरमाता देख, जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस पूरे प्रकरण में खुद को फंसाए जाने की बात कही है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि कुछ राजनैतिक विरोधी पत्रकार बंधुओं को गुमराह करके उनके बारे में भ्रामकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। धनंजय सिंह ने आगे आरोप लगाया कि चूँकि यह मामला काशी/वाराणसी से जुड़ा है, इसलिए कांग्रेस और अन्य दलों के नेता झूठे आरोप लगाकर माननीय प्रधानमंत्री जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
बाहुबली नेता ने PM और CM को लिखा पत्र
अपने लंबे-चौड़े स्पष्टीकरण में, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से कफ सिरप के अंतर्राज्यीय मामले की व्यापक जाँच CBI से कराने का अनुरोध किया है। उनका तर्क है कि इससे दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित होगी और उन पर लगाए जा रहे अनर्गल आरोपों पर विराम लग सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह भ्रामक खबरें चलवाने तथा राज्य सरकार की छवि धूमिल करने वालों का चेहरा उजागर करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं। इस बीच, एसटीएफ ने अमित सिंह टाटा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने स्वीकार किया है कि मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल और उसका करीबी गौरव जायसवाल दुबई भाग चुके हैं।
