एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की रेड में 1 करोड़ की कफ सिरप बरामद…

Shankhdhar Shivi

गाजियाबाद संवाददाता- Praveen mishra…

गाजियाबाद में एनटीएफ यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश ने एक रेड में एक करोड रुपए की फेंसीडील कफ सिरप बरामद की है। इस सिरप में कोडीन की मात्रा होती है जो नशे के काम आती है। इस सिरप को गद्दों की आड़ में छुपा कर बिहार और पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। इसको तस्करी कर रहे तीन तस्कर भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।

डेढ़ लाख रुपए प्रति चक्कर मिलता है…

एएनटीएफ के डिप्टी एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने बताया है कि वह इस दवाई को मेरठ से लोड करके पश्चिम बंगाल वाया बिहार पहुंचते हैं। इसके लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपए प्रति चक्कर मिलता है। पकड़े गए आरोपियों में सरफराज, युसूफ खान और तुफैल चौधरी हैं। इनके कब्जे से 15 हजार कोडिंग युक्त फेंसीडील कफ सिरप बरामद किया है। जिनकी कीमत 01 करोड़ रुपए है।

पुलिस को धोखा देकर करते है तस्करी…

एएनटीएफ के इंस्पेक्टर सौरव विक्रम सिंह ने बताया ने बताया कि यह लोग भगवानपुर रुड़की से फोम के गद्दे ट्रक में भरवाते थे और गद्दों का ई वे बिल बनवाते थे। ट्रक के आगे के हिस्से में सिरप रखते थे और पीछे गद्दे। जिसकी  आड़ में आसानी से इस दवाई को तस्करी करते थे। इनके कब्जे से एक ट्रक और एक कार भी बरामद हुई है। बुधवार को वैगनआर कार में यह लोग कफ सिरप रखकर ट्रक का  इंतजार कर रहे थे। यह सभी थाना कौशांबी के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में खड़े थे इसी दौरान के को सूचना मिलने पर इनको पकड़ा गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version