शादी की 26वी सालगिरह पर दंपति ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले बनाए वीडियो को whatsapp स्टेटस पर किया शेयर

दंपति ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह के मौके पर मौत को लगाया गले...

Shilpi Jaiswal

महाराष्ट्र के नागपुर में कर्ज के तले एक दंपति ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह के मौके पर मौत को गले लगा लिया।पति-पत्नी ने अपनी मौत के लिए अपनी शादी की तारीख को चुना और एक सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली।यह पूरी घटना नागपुर के मार्टिननगर इलाके में घटी जहां जोरिल उर्फ टोनी ऑस्कर मोनक्रीप (54) और उनकी पत्नी एनी जेरिल मोनक्रीप (45) ने आत्महत्या करने से पहले व्हाटसएप पर अपना वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने आत्महत्या की पीछे की वजह बताई है।

Read More:Maharashtra के जलगांव में हॉर्न बजाने पर भड़की हिंसा गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग

महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहला देने वाली घटना

आत्महत्या करने से पहले दंपति ने बड़े ही धूमधाम से अपनी शादी का सालगिरह मनाया शाम को दोनों एकसाथ घूमने के लिए बाहर भी गए इन पलों को दंपति ने कैमरे में कैद किया।घर लौटकर दोनों ने उन कपड़ों को पहना जैसे किसी शादी समारोह के कपड़े हों इसके बाद दंपति ने एक सुसाइड नोट छोड़कर एकसाथ आत्महत्या कर ली।

Read More:मंत्री पद ना मिलने से नाराज Chhagan Bhujbal ने दिखाए सियासी तेवर, CM फडणवीस के साथ की सीक्रेट मीटिंग

दंपति ने शादी की 26वीं सालगिरह पर की आत्महत्या

नागपुर के मार्टिननगर इलाके में घटी इस घटना को लेकर जरीपटका थाना क्षेत्र में पुलिस ने बताया कि,मृतक दंपति काफी लंबे समय से बच्चा नहीं होने की वजह से परेशान थे शाद के 26 साल बीत जाने के बाद भी दंपति की कोई संतान नहीं थी जिस वजह से दोनों लंबे समय से परेशान थे।दंपति ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर अपना एक स्टेटस शेयर किया जिसमें एक स्टांप पेपर और दूसरे में अनौपचारिक एक वसीयत नामा समेत 2 पन्नों का सुसाइड नोट अपलोड किया हालांकि दंपति की ओर से आत्महत्या के लिए सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।

Read More:Pune में दर्दनाक हादसा.. फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने कुचला, दो बच्चों समेत 3 की मौत

दंपति ने 2 पन्नों का छोड़ा सुसाइड नोट

दंपति के कुछ रिश्तेदारों का भी यही कहना है कि,शादी के बाद संतान का सुख नहीं मिलने के कारण दोनों लंबे समय से परेशान थे जोरिल उर्फ टोनी ऑस्कर एक होटल में शेफ थे लेकिन उनकी नौकरी चली गई थी इसके बाद 4 साल से वह बेरोजगार थे नई नौकरी ढूढ़ने की उन्होंने कई कोशिशें की लेकिन कहीं कोई काम नहीं मिला।

आत्महत्या से पहले दंपति ने मोबाइल में एक वीडियो बनाया जिसको अपने व्हाटसएप स्टेटस पर लगाया था इस वीडियो को उन्होंने अपने कुछ रिश्तेदारों को भी भेजा था सुबह जैसे ही उन रिश्तेदारों ने वीडियो देखा वह सभी हतप्रभ रह गए दंपति के घर पहुंचकर उन्होंने वहां का मंजर देखा तो सन्न रह गए।पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दंपति के घर से सुसाइड नोट और वीडियो बरामद किया है सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण नहीं बताया रिश्तेदारों ने बताया कि,दंपति ने अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार रुपये रखे हैं लेकिन वह पैसे उन्होंने कहां रखे किसी को नहीं बताया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version