दंपति ने खाया जहर, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

Sharad Chaurasia
Highlights
  • दंपति ने खाया जहर

बस्ती संवाददाता- गौरव श्रीवास्तव

Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति और पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म से आहत पति- पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

सुबह जब घर वालों को पता चला तो अस्पताल ले गए पति की रास्ते में मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल से डाक्टरों में पत्नी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जहां पर इलाज के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। 30 वर्षीय नवल किशोर और उनकी 27 वर्षीय पत्नी आरती की मौत के बाद परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी। तहरीर में बताया कि बीते शनिवार को दोनों दरिंदों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

मौत से पहले परिजनो से की बातचीत

मृतका ने परिजनों से मौत से पहले आप बीती सुनाई थी, जिसके आधार पर दो युवकों के खिलाफ परिजनों ने दुष्कर्म की तहरीर दी, आशंका जताई जा रही है कि घटना से आहत पति पत्नी ने बिना किसी को कुछ बताए जहर खा लिया, घर के पीछे जहर की पुड़िया और स्टील का ग्लास भी परिजनों को मिला था।

read more: Unnao Crime: सरिया व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, चोरी का ‘मास्टरमांड’ निकला पूर्व कर्मचारी

पुलिस ने दर्ज दुष्कर्म का दर्ज किया मुकदमा

read more: गाजियाबाद में भू माफिया महबूब अली की करोड़ों की संपत्ति कुर्की

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है, दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, घटना स्थल का एसपी गोपाल चौधरी ने निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सुबूत जुटाए, एसपी ने कहा कि पति- पत्नी के जहर खाने से मौत की सूचना मिली थी। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version