Coronavirus India Update: कोरोना वायरस (COVID-19) एक बार फिर देश में चिंता का विषय बनता जा रहा है। पिछले कुछ समय से देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अब तक कुल 28 लोगों की जान जा चुकी है और एक्टिव केस की संख्या लगभग 4000 के करीब पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल 3758 एक्टिव केस दर्ज किए गए। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिससे एक बार फिर से लोगों में डर का माहौल है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह संक्रमण का नया रुझान हो सकता है, जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 436 एक्टिव केस हैं। सिर्फ एक दिन में यहां 61 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तीन लोगों की कोविड के कारण मौत भी हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक है। यहां कुल 149 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं और अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बनी चिंता का विषय
महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को ही राज्य में 65 नए केस सामने आए। मुंबई में 22, पुणे में 25, ठाणे में 9, पिंपरी-चिंचवड में 6, कोल्हापुर में 2 और नागपुर में 1 नया मामला रिपोर्ट किया गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि एक ही दिन में 300 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में वर्तमान में 506 सक्रिय मरीज हैं।
Read more :Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला, तेज हवाओं और बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
राजस्थान में भी दिखा कोरोना का असर
राजस्थान में बीते 24 घंटे में 20 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इनमें से 17 केस जयपुर से हैं जबकि उदयपुर, बीकानेर और डूंगरपुर से एक-एक नया मामला रिपोर्ट हुआ है। नए संक्रमितों में दो बुजुर्ग (74 और 82 साल के) और 19 से 30 वर्ष के सात युवा शामिल हैं। अब तक राज्य में कुल 98 लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। 15 मरीजों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।
अन्य राज्यों में भी कोरोना का प्रसार
- गुजरात: कुल 320 एक्टिव केस, 1 मौत
- पश्चिम बंगाल: 287 एक्टिव केस
- तमिलनाडु: 199 एक्टिव केस
- हरियाणा: 30 एक्टिव केस
- देश में कोविड-19 से अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कि चिंता का संकेत है।
Read more :Corona Cases In India:फिर डराने लगा कोरोना! एक्टिव केस में तेजी..48 घंटे में 1000 से ज्यादा नए मामले, अब तक 28 मौतेंRead more :
सावधानी ही बचाव है
सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं। मास्क पहनना, भीड़भाड़ से बचना और हाथों की साफ-सफाई बनाए रखना अभी भी बहुत जरूरी है। जिन लोगों को बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो रही है, उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।