Covid-19 Update: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।
नोएडा में तेजी से फैल रहा संक्रमण
बताते चले कि, उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेजी आई है। बीते 24 घंटों में जिले में 32 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 190 हो गई है। इन मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है।
धारा-163 लागू, 7 से 9 जून तक रहेगा प्रतिबंध
नोएडा प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्यायक प्रक्रिया संहिता (BNS) की धारा-163 लागू कर दी है। यह नियम 7 जून से 9 जून तक प्रभावी रहेगा, जिसके अंतर्गत बिना अनुमति के धरना, प्रदर्शन या 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है।
केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य, केंद्र ने दी चेतावनी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में वर्तमान में 5,364 सक्रिय मामले हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए हैं, उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल के ज़रिए तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की जांच शुरू
बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे ऑक्सीजन सिलेंडर, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह
नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हाथों की स्वच्छता पर ध्यान दें। विभाग अब टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोविड जांच की सुविधा बढ़ाई जा रही है।
साढ़े तीन महीने की बच्ची की मौत से फैला दुख
एसीएमओ डॉक्टर टीकम सिंह ने जानकारी दी कि 32 नए मरीजों में 79 पुरुष और 111 महिलाएं शामिल हैं। अस्पताल में फिलहाल 3 मरीज भर्ती हैं। दुर्भाग्य से, साढ़े तीन महीने की एक बच्ची की मौत हुई है, जो इस साल की पहली कोरोना मृत्यु है। बच्ची का इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा था।

