Covid-19 Updates: भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा रहा है अमेरिका हो या फिर हांगकांग और सिंगापुर इन सभी जगहों पर कोरोना के नए वेरिएंट का आतंक देखा जा रहा है।भारत में पिछले एक हफ्ते में कोविड-19 के 752 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि देश में पॉजिटिव केसों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गई है।केरल,महाराष्ट्र और दिल्ली 3 ऐसे राज्य हैं जहां पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं।
कोविड-19 पर ICMR का बयान
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि,कोविड 19 के नए वेरिएंट्स हल्के लक्षणों के साथ सामने आ रहे हैं जिसमें ओमिक्रॉन के अबतक 4 सब-वेरिएंट्स (LF.7,XFG,JN.1 और NB.1.8.1) की पहचान हुई है। ICMR के महानिदेशक डॉक्टर राजीव बहल ने बताया कि,भारत में कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कोविड का ये वैरिएंट घातक नहीं है।
घबराने की जरुरत नहीं-स्वास्थ्य मंत्रालय
सिंगापुर और हांगकांग के बाद भारत में भी कोरोना के कुछ मामले आए हैं। देश की तमाम स्वास्थ्य एजेंसियों ने कोरोना के मामलों पर नजर बना रखी है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड को लेकर घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।
कोविड-19 के एक्टिव मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा कि,भारत में कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कोविड का ये वैरिएंट घातक नहीं है। सरकार एक्टिव रूप से इसकी निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के सक्रिय मामलों को लेकर सोमवार को जानकारी दी गई थी।
भारत में 1009 सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि भारत में अभी कोविड-19 के भारत में अभी 1009 सक्रिय मामले हैं। ICMR के महानिदेशक ने कहा था कि हम अब सतर्कता को और बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अगर किसी को कैंसर या प्रतिरक्षा संबंधी समस्याएं तो हम उन्हें किसी भी तरह के संक्रमण से बचने की सलाह दे रहे हैं।