Covid Alert: महाराष्ट्र, केरल और गुजरात में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के केस, बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा असर

Aanchal Singh
covid alert
covid alert

Covid Alert: साल 2025 की शुरुआत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। मुंबई से शुरू हुए संक्रमण ने अब देश के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। 24 मई सुबह 6 बजे तक देशभर में कुल 312 कोरोना मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। हालांकि वैश्विक स्तर पर यह संख्या कम है, लेकिन भारत में संक्रमण को रोकना अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। अब तक इस वायरस से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Read More: Bhilwara News: स्वस्तिधाम जैन मंदिर में करोड़ों की चोरी, मुनि सुवर्तनाथ की प्रतिमा से सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर

23 मई को सामने आए 29 नए मामले

बताते चले कि, देश में 23 मई को कोरोना के 29 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से सबसे ज्यादा 20 मामले गुजरात के अहमदाबाद से सामने आए, वहीं उत्तर प्रदेश में 4 और हरियाणा में 5 नए केस मिले। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 9 महीने के शिशु की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है, जिससे अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है।

दिल्ली सरकार ने जारी की नई हेल्थ एडवाइजरी

दिल्ली सरकार ने 23 मई को सभी अस्पतालों के लिए नई हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाएं और वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया गया है। किसी भी पॉजिटिव मरीज को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेजने के आदेश दिए गए हैं।

गुजरात और यूपी में तेजी से बढ़ रहे हैं केस

गुजरात में अब तक कुल 40 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 33 एक्टिव केस हैं। ये केस अहमदाबाद, राजकोट और ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं। यूपी के गाजियाबाद में 4 नए मामले मिले हैं, जिनमें से 3 को आइसोलेशन में रखा गया है और एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हरियाणा में 5 केस, दो महिलाएं, एक बुजुर्ग और दो युवक संक्रमित

आपको बता दे कि, हरियाणा में बीते 48 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक युवक और युवती हाल ही में मुंबई से लौटे हैं, जबकि बाकी मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

महाराष्ट्र बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

महाराष्ट्र, विशेषकर मुंबई, कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। जनवरी 2025 से अब तक यहां 132 मामले दर्ज किए गए हैं। एक सर्वे के अनुसार, कई परिवारों में फ्लू जैसे लक्षण दिख रहे हैं लेकिन लोग टेस्ट कराने से बच रहे हैं।

केरल में हालात गंभीर, देशभर में मिले नए मामले

केरल में अब तक 182 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी एक-एक नया मामला सामने आया है। इन आंकड़ों से यह साफ है कि कोरोना फिर से धीरे-धीरे देशभर में फैल रहा है।

JN.1 वेरिएंट की पहचान

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, मौजूदा वेरिएंट ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट JN.1 है, जिसे ‘पिरोला’ भी कहा जाता है। यह वेरिएंट रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है और खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए घातक हो सकता है।

लक्षण वही, पर तेजी से फैलता है संक्रमण

इस वेरिएंट के लक्षण पुराने कोरोना वायरस जैसे ही हैं – सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक बहना, सिरदर्द और आंखों में जलन। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यह पहले से कहीं ज्यादा तेजी से फैलता है, हालांकि इसकी गंभीरता कम मानी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील

देश के अधिकांश राज्यों ने कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं, सैनिटाइज़र का उपयोग करें, भीड़भाड़ से बचें और वैक्सीन व बूस्टर डोज जरूर लें। यही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।

Read More: Ank Jyotish 24 May 2025: 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए कैसा होगा शनिवार का दिन? देखें आज का अंक ज्योतिष

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version