_118411137_gettyimages-1232729274

फिर से हाहाकार मचाने को तैयार कोरोना, जानें नए आंकड़े

फिर से हाहाकार मचाने को तैयार कोरोना, जानें नए आंकड़े

देश में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिससे एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ गई है। आज यानि 20 अप्रैल से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 2067 मामले सामने आए हैं। यह मामले कल के मुकाबले 820 यानी 66% ज्यादा है।

कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच इतनी मुश्किल क्यों है? - BBC News हिंदी

इस बीच मरने वालों की संख्या 40 बताई जा रही है। हालांकि, 1,547 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12,340 हो गई है जो कि चिंता का विषय है। महामारी के आरंभ से लेकर अब तक कुल 5,22,006 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,13,248 लोग स्वस्थ भी हुए है।

  1.      कुल मामले- 4,30,47,594
  2.      एक्टिव मामले- 12,340
  3.      कुल रिकवरी- 4,25,13,248
  4.      कुल मौतें- 5,22,006
  5.      कुल वैक्सीनेशन- 1,86,90,56,607

Covid-19 In Delhi : 35 New Corona Cases Reported In Last 24 Hours - दिल्ली  में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस, संक्रमण दर 0.05 फीसदी | India  News In Hindi

मुंबई में सबसे ज्यादा केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 632 नए मामले सामने आए हैं जोकि दिल्ली वासियों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बीच किसी की मौत नहीं हुई।

वहीं दूसरी तरफ मुंबई में 45 दिनों बाद सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 85 केस रिकॉर्ड किए गए हैं और एक की भी मौत नहीं हुई। वहीं पूरे महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 137 नए मामले दर्ज किए गए है जबकि तीन लोगों की मौत कोविड संक्रमण की वजह से हुई है। राज्य में इस समय कोविड के 660 एक्टिव केस हैं।

What is coronavirus: करॉना वायरस क्या है , Coronavirus Symptoms in Hindi,  Coronavirus Ke Lakshan - कोरोना वायरस के लक्षण, इलाज और बचाव - Navbharat  Times

बिहार में बूस्टर डोज मुफ्त
बिहार सरकार ने 18 से 59 वर्ष के बिहार नागरिकों को फ्री में कोरोना टीका की बूस्टर डोज देने का फैसला किया है।


Comment As: