Covid Update: भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा…24 घंटे में 5 की मौत, एक्टिव केस 4 हजार पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 5 मौते हो चुकी है जो इस वक्त चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

Nivedita Kasaudhan
Covid Update
Covid Update

Covid Update: भारत में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दिया है। बीते कुछ दिनों से देश के अलग अलग राज्यों में कोविड 19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 5 मौते हो चुकी है जो इस वक्त चिंता का विषय बनती जा रही हैं। देशभर में इस वक्त कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 4026 तक पहुंच चुकी है।

Covid Update
Covid Update

Read more: Covid-19 Updates: देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले…जानिए ताज़ा आंकड़े

एक्टिव केस पहुंचे 4000 के पार

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार तेजी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। वर्तमान में देश में कुल 4026 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अधिकांश केस कुछ गिने चुने राज्यों में देखे गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना में वृद्धि के पीछे मौसम में बदलाव, सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती आवाजाही और कोविड गाइडलाइंस की अनदेखी अहम कारण हो सकती है।

कोविड से सबसे अधिक प्रभावित केरल

देश के जिन राज्यों में कोरोना की स्थिति सबसे अधिक गंभीर बनी हुई हैं उनमें केसरल सबसे पहले स्थान पर आता है। जहां अब तक 1416 एक्टिव केस मिले हैं इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है जहां 494 केसर सामने आएं हैं। गुजरात में 397, और राजधानी दिल्ली में एक्टिव केस 393 हैं। इन राज्यों में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा निगरानी और टेस्टिंग की व्यवस्था को भी तेज कर दिया गया है।

संक्रमण पर नजर रखने के मिले निर्देश

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 393 सक्रिय केसर हैं। जिससे यह चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। सरकार ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने के भी निर्देश दिए हैं साथ ही टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी ध्यान देने को कहा गया है।

मंत्रालय ने की अपील

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, जिसमें मास्क पहनना, भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचना और बार बार हाथ धोना शामिल है। इसके अलावा जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाने की सलाह दी गई है।

Covid Update
Covid Update

Read more: NEET PG Exam Postpone: 15 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NBEMS ने लिया फैसला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version